Loading election data...

Tata Motors ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर किया बड़ा ऐलान, 3 साल में बड़े बदलाव की उम्मीद

टाटा मोटर्स के पास नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल हैं. यह फ्लेक्स-फ्यूल (गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण से तैयार ईंधन) पर भी काम कर रही है. कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो 2025 तक ई20 (20 प्रतिशत एथनॉल) के अनुरूप होने की उम्मीद है.

By Agency | September 17, 2022 5:24 PM

Tata Motors EV Sales: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स को अगले तीन साल में घरेलू बाजार में उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से आने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी को इस साल कुल ईवी बिक्री में 50,000 इकाई का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.

टाटा मोटर्स के पास नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल हैं. यह फ्लेक्स-फ्यूल (गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के मिश्रण से तैयार ईंधन) पर भी काम कर रही है. कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो 2025 तक ई20 (20 प्रतिशत एथनॉल) के अनुरूप होने की उम्मीद है.

Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यहां सियाम के वार्षिक सम्मेलन से इतर ईवी बिक्री के स्तर पर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की उपस्थिति आठ से 8.5 प्रतिशत के बीच है और हमारे मॉडलों में लगभग 25 प्रतिशत बिजलीचालित हैं.

यह पूछे जाने पर कि कंपनी तीन साल में अपने यात्री वाहनों के पोर्टफोलियो में ईवी पैठ के स्तर को कैसे देखती है, उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह 20 प्रतिशत की ओर बढ़ रहा है.

Also Read: Punch Nexon Harrier Safari के नये एडिशन लॉन्च करेगी Tata Motors, SUV सेगमेंट में छा जाने की ऐसी है तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version