Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बनाया वाहन बिक्री नया रिकार्ड, खबर से स्टॉक में दिखा एक्शन, इस साल मिला 72% रिटर्न

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 इकाई रही. कंपनी के दिये आंकड़े अक्टूबर के महीने में आठ प्रतिशत ज्यादा है.

By Madhuresh Narayan | December 13, 2023 2:14 PM
an image

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स ने इस साल त्योहारी सीजन में वाहन बिक्री का नया रिकार्ड बनाया है. स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV’s) की मजबूत मांग के कारण अभी तक सबसे ज्यादा मासिक खुदरा बिक्री दर्ज की है. टाटा मोटर्स यात्री वाहन के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 इकाई रही. कंपनी के दिये आंकड़े अक्टूबर के महीने में आठ प्रतिशत ज्यादा है. जबकि, नवंबर 2022 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. बताया जा रहा है कि फेसलिफ्टेड नेक्सॉन, हैरियर, सफारी और आईसीएनजी रेंज को काफी लोकप्रियता मिली है. इसके कारण, टाटा मोटर्स की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस खबर के बाद, कंपनी के शेयर दोपहर 1.30 बजे करीब 0.64 प्रतिशत यानी 4.60 रुपये की तेजी के साथ 720 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी के निवेशकों को 72.04 प्रतिशत यानी 301.40 रुपये का मुनाफा हुआ है.

Also Read: Tata Power ने IOC के साथ चार्जिंग स्टेशन को लेकर किया करार, शेयर बाजार में दिखा एक्शन

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली. दोपहर दो बजे के करीब सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 118.6 अंक गिरकर 69,432.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद भी, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 727.60 रुपये के अधिकतम स्तर तक गया है. जबकि, इस अवधि में न्यूनतम 375.20 रुपये तक टूटा है. आज सुबह कंपनी के शेयर 716 रुपये पर खुले. जो दिन में कारोबार के दौरान 721.15 रुपये तक गया. हालांकि, इसी अवधि में कंपनी के शेयर ओपनिंग लेवल से भी नीचे 713.50 तक गया. पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर में 0.31 प्रतिशत यानी 2.25 रुपये की तेजी देखने को मिली है.

कंपनी से एचडीएफसी से किया टाई-अप

टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरूआत में अपने वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों को डिजिटल फाइनेंस समाधान मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी के तहत, एचडीएफसी बैंक टाटा मोटर्स के सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों के लिए फाइनेंस समाधान प्रदान करेगा. यह समाधान डिजिटल रूप से उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहकों को आसानी से और जल्दी से लोन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. साझेदारी के तहत, एचडीएफसी बैंक टाटा मोटर्स के डीलरों को भी समर्थन प्रदान करेगा. डीलर्स एचडीएफसी बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रसंस्करण प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं.

Exit mobile version