Tata Motors ने जमकर बेचीं गाड़ियां, दिसंबर में कुल घरेलू बिक्री 10% बढ़ी

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हमें उम्मीद है कि वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी. विभिन्न राज्यों की प्रगतिशील नीतियों की घोषणा से भी इन्हें बढ़ावा मिलेगा.

By Agency | January 2, 2023 3:07 PM
an image

Car sales Report Dec 2022: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री दस फीसदी की वृद्धि के साथ 72,997 इकाई रही है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 66,307 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 40,043 इकाई रही है, जो दिसंबर 2021 की 35,299 इकाई की तुलना में 13.4 फीसदी अधिक है. बयान के मुताबिक, पिछले महीने इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री निर्यात समेत 3,868 इकाई रही है जो दिसंबर 2021 में बिके 2,355 इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में 64.2 फीसदी अधिक है.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ हमें उम्मीद है कि वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी. विभिन्न राज्यों की प्रगतिशील नीतियों की घोषणा से भी इन्हें बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: Toyota की कार खरीदनेवालों का पर्सनल Data इंटरनेट पर Leak

वाणिज्यिक वाहनों के मामले में टाटा मोटर्स ने कहा कि इनकी कुल बिक्री घटकर 33,949 इकाई रह गई, जो दिसंबर 2021 में 34,151 इकाई थी. हालांकि घरेलू बिक्री 6.3 फीसदी बढ़कर 32,954 इकाई रही है. दिसंबर 2021 में यह 31,008 इकाई थी.

Also Read: Skoda Auto India की बिक्री में भारी उछाल, दिसंबर में 48 प्रतिशत बढ़ी गाड़ियाें की सेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version