Tata Power Share Price: टाटा पॉवर के द्वारा अगले तीन वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयर के भाव सुबह 9.50 बजे अपने 52 सप्ताह के उच्चतम भाव के नजदीक पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर में 1.31 प्रतिशत यानी 3.55 रुपये की तेजी के साथ 274.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर अधिकतम 276.50 रुपये के भाव तक पहुंचे हैं. हालांकि, कंपनी के शेयर आज 275 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान एक वक्त पर 275.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर नया कीर्तिमान बनाया जा सकता है. बता दें कि ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी जिसका आधा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगाया जाएगा. प्रवीर सिन्हा ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अवधि में कंपनी कोयला पर आधारित किसी नई संयंत्र को नहीं जोड़ेगी. वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप टाटा.कॉम के अनुसार, 86513.82 करोड़ रुपये की है.
इस साल 15 हजार करोड़ निवेश करेगी कंपनी
प्रवीर सिन्हा कहा कि टाटा पावर वित्त वर्ष 2023-24 में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है जो वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर करीब 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा. इसके वित्त वर्ष 2025-26 में 22,000 करोड़ रुपये और 2026-27 में 23,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इस तरह अगले तीन वित्त वर्षों में टाटा पावर का कुल पूंजीगत व्यय 60,000 करोड़ रुपये से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा कि 13,000 करोड़ रुपये के निवेश से 2,800 मेगावाट की दो जल-विद्युत पंप भंडारण परियोजनाएं (पीएसपी) स्थापित करने की पिछली घोषणा के साथ ही कंपनी ने 9,000 मेगावाट क्षमता वाली ऐसी तीन अन्य परियोजनाएं भी चिह्नित की हैं. ये परियोजनाएं महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पोटलपली, कटालधारा और नेनावली में मौजूद हैं. इसके साथ ही कंपनी ने भिवपुरी और शिरवटा स्थित दो पीएसपी से पैदा होने वाली बिजली के लिए कोई खरीदा समझौता नहीं किया है. उन्होंने इन परियोजनाओं को सौर और पवन ऊर्जा क्षमता से जोड़ने के भी संकेत दिए.
Also Read: Tata Market Cap: निवेशकों की पहली पसंद क्यों बनी टाटा, इन दस कंपनियों के मार्केट कैप देख समझ जाएंगे आपटीसीएस एक दिसंबर से करेगी शेयरों का पुनर्खरीद
देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम एक दिसंबर से शुरू होगा. टीसीएस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सात दिसंबर तक चलने वाली शेयर पुनर्खरीद में निवेशक कंपनी को 4,150 रुपये प्रति शेयर की दर से अपने शेयर बेच सकेंगे. प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का लक्ष्य 4.09 करोड़ शेयरों (कुल शेयर पूंजी का 1.12 प्रतिशत) की पुनर्खरीद करने का है. दो लाख रुपये से कम निवेश करने वाले छोटे शेयर धारकों के लिए 25 नवंबर को रखे गए प्रत्येक छह शेयरों के लिए पात्रता अनुपात एक शेयर तय किया गया है. अन्य योग्य शेयरधारकों के लिए पात्रता अनुपात प्रत्येक 209 शेयरों के लिए दो शेयरों पर निर्धारित किया गया है. टीसीएस ने कहा कि कंपनी का मानना है कि शेयर पुनर्खरीद से निवेश के लिए उपलब्ध राशि में कमी के अलावा कंपनी के लाभ या कमाई पर कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है.