Tata Power Share Price: लंबी छुट्टी के बाद, आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे सेंसेक्स 374.32 अंकों की तेजी के साथ 74,025.67 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 132.70 अंकों की तेजी के साथ 22,459.60 पर था. इस बीच, टाटा पावर के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक 398.95 रुपये पर खुला. जबकि, कारोबार के दौरान सुबह 11.10 बजे कंपनी के शेयर 3.06 प्रतिशत यानी 12.05 अंकों की तेजी के साथ 406.25 रुपये पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का मानना है कि ये मल्टीबैगर स्टॉक इस साल 500 रुपये तक पहुंच सकता है. व्यापक बाजार के संबंध में अस्थिरता को मापने वाला स्टॉक का बीटा मूल्य 1.73 था.
कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन
टाटा पावर के स्टॉक ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने लगभग पांच प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में कंपनी ने 7.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, छहमाही आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 54.04 प्रतिसथ का रिटर्न दिया है. वहीं, सालाना आधार पर कंपनी के स्टॉक ने 109.64 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले तीन अप्रैल 2023 को कंपनी शेयर का भाव 193.95 रुपये था. वहीं, पांच साल पहले पांच अप्रैल 2019 को स्टॉक की कीमत केवल 71.65 रुपये थी. पिछले पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 465.11 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर का भाव 433 रुपये के स्तर तक गया है. जबकि, पिछले 52 सप्ताह में 187.95 रुपये के न्यूनतम स्तर पर गया है.
Also Read: एप से कर्ज देने वाले कंपनियों पर अब रिजर्व बैंक कसेगा शिकंजा, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अच्छा कारोबार नहीं किया था. लगभग चार प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी की समेकित बिक्री 15294.13 करोड़ रुपये थी. जो उससे पहेल 16029.54 करोड़ रुपये थी. हालांकि, स्टॉक मार्केट में अभी कंपनी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये है. 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों के पास 46.86 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी निवेशकों के पास 9.86 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 5.42 फीसदी हिस्सेदारी थी.