15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ए राजा जी! नई वाली पंच की है जरूरत, दिखने में बहुत है खूबसूरत

Tata Punch: टाटा पंच एसयूवी के अपडेटेड वर्जन में वही 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह पेट्रोल इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन के अलावा टाटा पंच में पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है.

Tata Punch: टाटा मोटर्स के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) के शौकीनों का इंतजार खत्म हो गया. कंपनी ने मंगलवार 17 सितंबर 2024 को विश्वकर्मा पूजा वाले दिन अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा पंच को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह इसका अपडेटेड वर्जन है. भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का दावा है कि अपडेटेड टाटा पंच में सेगमेंट की कई बेहतरीन फीचर्स हैं. इसके साथ ही, टाटा पंच के निचले वेरिएंट में सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. दावा यह भी किया गया है कि टाटा पंच एसयूवी में अपडेट किए फीचर्स ग्राहकों के लिए काफी किफायती हो गई हैं. कंपनी ने टाटा पंच के अपडेटेड वर्जन में ढेरों फीचर्स दिए हैं, लेकिन डिजाइन के मामले में यह एसयूवी अपडेट से पहले वाले वर्जन जैसी ही दिखाई देती है. इसके अलावा, मैकेनिकल मोर्चे पर, बी-सेगमेंट एसयूवी में पहले जैसा ही पावरट्रेन भी दिया गया है.

टाटा पंच की प्राइस

एक्स-शोरूम में टाटा पंच एसयूवी का अपडेटेड वर्जन की शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है. एसयूवी के टॉप-एंड ट्रिम की कीमत 9.45 लाख रुपये तक जाती है. कार निर्माता का कहना है कि टाटा पंच की खरीद पर करीब 18,000 रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. कंपनी ने टाटा पंच को करीब 10 वैरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें प्योर, प्योर (ओ), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर+ एस, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+ एस, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ एस शामिल हैं.

टाटा पंच के फीचर्स

अपडेट की गई टाटा पंच अब कई नए और सेगमेंट लीडिंग फीचर्स के साथ आती है. इस एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है. यह वायरलेस फोन चार्जर, आगे की तरफ एक ग्रैंड कंसोल इंकॉर्पोरेट आर्मरेस्ट के साथ भी आता है. इसके दूसरे फीचर्स में टाइप-सी यूएसबी फास्ट चार्जर, रियर एसी वेंट आदि शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने एसयूवी के एडवेंचर ट्रिम में सनरूफ पेश किया है, जिससे एसयूवी का सनरूफ से लैस वर्जन ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो गया है.

इसे भी पढ़ें: FASTag पर मंडरा रहा खतरा, नितिन गडकरी का बड़ा प्लान

टाटा पंच का पावरट्रेन

टाटा पंच एसयूवी के अपडेटेड वर्जन में वही 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह पेट्रोल इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन के अलावा टाटा पंच में पेट्रोल-सीएनजी बाई-फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है. इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 87 बीएचपी पीक पावर और 3,150 आरपीएम और 3,350 आरपीएम के बीच 115 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा के टाटा संस पर आईपीओ लाने का कौन बना रहा दबाव, कंपनी के लिए क्यों है जरूरी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें