COVID19 के खिलाफ लड़ाई के लिए टाटा ने खोले खजाने, टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने दिया 1,500 करोड़ रुपये का योगदान
देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बीते 25 मार्च से आगामी 21 दिनों के लिए लागू लॉकडाउन
नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बीते 25 मार्च से आगामी 21 दिनों के लिए लागू लॉकडाउन के बीच भारत के दिग्गज उद्योग घरानों में शुमार टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने क्रमश: 1,000 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये का योगदान किया है. टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि कोविड19 संकट से लड़ने की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में अबतक 873 लोग आ चुके हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी इलाज के लिए वेंटिलेटर और मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की जरूरत है. ऐसे हालत में कई तरफ से मदद के हाथ भी उठने शुरु हो गये हैं.
रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा, ‘COVID19 संकट मुश्किल चुनौतियों में से एक है, जिसका सामना हम सभी कर रहे हैं. टाटा ट्रस्ट और टाटा समूह की कंपनियां पहले भी देश की जरूरत के लिए खड़ी हुई हैं. इस समय की जरूरत सबसे बड़ी है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.