जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : पूरे देश में लॉकडाउन के बीच जब लोगों की नौकरियां जा रही हैं और कमाई कम हो गयी है, टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आयी है. टाटा स्टील मैनेजमेंट और टाटा वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच सोमवार को बोनस समझौता हो गया. एक कर्मचारी को 3 लाख रुपये से अधिक का बोनस मिलेगा.
अधिकतम हाजिरी वाले मजदूर, जो ओल्ड ग्रेड के कर्मचारी हैं, उनको इस साल 3,01,402 (तीन लाख एक हजार चार सौ दो रुपये) रुपये बोनस मिलेगा. जमशेदपुर स्थित प्लांट ट्यूब डिवीजन की बात करें, तो यहां के कर्मचारियों को औसतन 1,10,914 (एक लाख दस हजार नौ सौ चौदह रुपये) रुपये बोनस मिलेगा.
टाटा स्टील में काम करने वाले एनएस ग्रेड के सबसे ज्यादा हाजिरी वाले कर्मचारी के बोनस की राशि 84,496 (चौरासी हजार चार सौ छियानबे रुपये) रुपये होगी, तो एनएस ग्रेड के कर्मचारी का अधिकतम बोनस 26,839 (छब्बीस हजार आठ सौ उनतालीस रुपये) रुपये होगा.
टाटा स्टील बोनस मद में वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए 235.54 करोड़ रुपये देगी. पहले से तय फॉर्मूला के आधार पर यह बोनस राशि मिली है. हालांकि, पिछले साल कुल बोनस की राशि 239.61 करोड़ रुपये मिली. यानी इस साल कर्मचारियों को कुल 4.07 करोड़ रुपये कम बोनस मिला है.
हालांकि, कर्मचारियों को वेतन पिछले साल से ज्यादा मिल रहा है, लेकिन बोनस की राशि इस बार कम हो गयी है. वैश्विक बाजार में आयी मंदी की वजह से कंपनी के मुनाफा में आयी गिरावट और सेफ्टी में दुर्घटना होने के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. इसलिए बोनस कम रहा.
इस साल जमशेदपुर में कुल 12,807 कर्मचारियों के बीच बोनस की राशि बांटी जायेगी, जिसमें टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट (ट्यूब डिवीजन समेत) में कुल 142.05 करोड़ रुपये का बोनस मिल जायेगा.
सोमवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत तमाम 11 पदाधिकारियों ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. तय समझौता की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में 14 अक्तूबर तक चला जायेगा.
-
जमशेदपुर और ट्यूब में औसतन बोनस की राशि : 1,10,914 रुपये
-
अधिकतम हाजिरी वाले ओल्ड ग्रेड कर्मचारी को : 3,01,402 रुपये
-
एनएस ग्रेड के सबसे ज्यादा हाजिरी वाले कर्मचारी : 84,496 रुपये
-
एनएस ग्रेड के कर्मचारी का अधिकतम बोनस : 26,839 रुपये
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.