Tata Steel ने उठाया बड़ा कदम, यहां बंद कर दिया कोक ओवन का परिचालन
Tata Steel ने यूके के पोर्ट टालबोट संयंत्र में गिरावट के बाद, कोक ओवन का परिचालन बंद कर दिया है. इसके कारण आज, कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. आइये जानते हैं डिटेल.
Tata Steel: टाटा स्टील ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने यूके के पोर्ट टालबोट संयंत्र में गिरावट के बाद, कोक ओवन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने बताया है कि कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में वृद्धि करेगी. नियामकीय सूचना में कहा गया है कि टाटा स्टील, ब्रिटेन ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद, वेल्स में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन के संचालन को बंद करने का फैसला किया है. टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं. टाटा स्टील वर्तमान में पोर्ट टालबोट में लौह और इस्पात निर्माण परिसंपत्तियों को बंद करने और टिकाऊ कम कार्बन स्टील निर्माण सुविधा में परिवर्तन से संबंधित योजनाबद्ध पुनर्गठन के अपने प्रस्ताव पर ब्रिटेन में ट्रेड यूनियनों के साथ परामर्श के उन्नत चरण में है. परिवर्तन योजना में पोर्ट टालबोट में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस प्रौद्योगिकी और परिसंपत्ति उन्नयन में 1.25 अरब पाउंड का निवेश शामिल है.
क्या है शेयर पर असर
इस खबर का भारतीय शेयर बाजार में Tata Steel के स्टॉक पर असर देखने को मिल रहा है. टाटा स्टील के शेयर सुबह 10.33 बजे 0.43 प्रतिशत यानी 65 पैसे गिरकर 149.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में स्टॉक में करीब 0.53 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. जबकि, पिछले एक महीने में 5.11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. पिछले छह महीने में 16.29 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को मिला है. हालांकि, सालाना आधार पर निवेशकों को कंपनी ने 41.72 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Also Read: Aditya Birla Group की इस कंपनी के प्रोमोटर्स आज बेचेंगे शेयर, जानें मिनिममम प्राइस और डिटेल
कई कर्मचारियों की गयी थी नौकरी
बता दें कि इससे पहले जनवरी के महीने में एसोसिएटेड प्रेस ने सूचना दी थी कि कंपनी पोर्ट टालबोट स्टीलवर्क्स यूनिट में दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना बना रही है. ये यूनिट ब्रिटेन के वेल्स में स्थित है. इसमें दावा किया गया था कि इसके कारण करीब तीन हजार लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. (भाषा इनपुट के साथ)