देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस बनायेगी टाटा स्टील, 40 मिलियन टन होगा उत्पादन, बोले टाटा स्टील के वीपी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा होने वाली अस्थिरता के कारण कंपनी पर इसका असर पड़ रहा है. इस कारण मौजूदा हालात पर काफी सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का निरंतर विकास का काम हो रहा है. यह जारी रहेगा.
टाटा स्टील देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस कलिंगानगर में बना रही है. यह दुनिया का दूसरा बड़ा फर्नेस होगा. इसका काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट टीक्यूएम एंड इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट अवनीश गुप्ता ने कहीं. गुप्ता ने कहा कि टाटा स्टील भारत के समेकित विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. देश के आर्थिक विकास में हमेशा से कंपनी अपनी भूमिका निभाती रही है. आगे भी निभायेगी. उन्होंने बताया कि भारत तेजी से बढ़ती हुई आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा है. वर्ष 2025 तक देश में ग्रोथ काफी ज्यादा होने जा रही है.
देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर
11 फीसदी तक का ग्रोथ स्टील सेक्टर में आने की संभावना है. घरेलू बाजार में बढ़ते डिमांड के कारण टाटा स्टील का बाजार बेहतर है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैदा होने वाली अस्थिरता के कारण कंपनी पर इसका असर पड़ रहा है. इस कारण मौजूदा हालात पर काफी सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का निरंतर विकास का काम हो रहा है. यह जारी रहेगा.
Also Read: Tata Steel Layoffs: टाटा स्टील में होगी बड़ी छंटनी! 3 हजार लोगों की जाएगी नौकरी, बंद होंगे 2 ब्लास्ट फर्नेस
26 मिलियन टन होगा उत्पादन
अभी यह कंपनी 26 मिलियन टन का उत्पादन करेगी. इसके बाद इसको बढ़ाकर 40 मिलियन टन किया जाना है. कलिंगानगर प्लांट का उत्पादन 5 मिलियन टन तक किया जाना है. नोवामुंडी में आयरन ओर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है. इसकी क्षमता 6 मिलियन टन होगी.
Also Read: Jharkhand News: 50 साल का हुआ BSL का ब्लास्ट फर्नेस, 1972 को हुई थी कमिशनिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.