Tata Steel Layoffs: टाटा स्टील में होगी बड़ी छंटनी! 3 हजार लोगों की जाएगी नौकरी, बंद होंगे 2 ब्लास्ट फर्नेस

Tata Steel Layoffs: टाटा स्टील कथित तौर पर अपने ब्लास्ट फर्नेस को चालू रखने के लिए बनाई गई योजना को ट्रेड यूनियन के अस्वीकार करने के बाद यूके में अपने पोर्ट टैलबोट ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर रही है.

By Madhuresh Narayan | January 19, 2024 10:12 AM
an image

Tata Steel Layoffs: टाटा स्टील के ब्रिटेन के प्लांट में काम करने वाले करीब तीन हजार लोगों की नौकरी संकट में पड़ गयी है. टाटा स्टील कथित तौर पर अपने ब्लास्ट फर्नेस को चालू रखने के लिए बनाई गई योजना को ट्रेड यूनियन के अस्वीकार करने के बाद यूके में अपने पोर्ट टैलबोट ब्लास्ट फर्नेस को बंद कर रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के एक होटल में टाटा के अधिकारियों, जीएमबी और यूनाइट यूनियनों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक के बाद ये कदम उठाया गया. उम्मीद है कि टाटा स्टील के द्वारा आज इस बाद की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी अपने यूके के प्लांट में छंटनी की घोषणा कर सकती है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, कंपनी पोर्ट टालबोट स्टीलवर्क्स यूनिट में दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने की योजना बना रही है. ये यूनिट ब्रिटेन के वेल्स में स्थित है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर छंटनी की बातें पूष्ट नहीं की गयी है.

Also Read: Tata steel: साल 2023 में टाटा स्टील ने निवेशकों को दिया 25% तक रिटर्न, जानें 2024 के लिए क्या है टारगेट प्राइस

करीब 80 हजार लोग करते हैं काम

भारतीय कंपनी टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित ब्रिटेन की सबसे बड़ी 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता वाली इस्पात कंपनी की मालिक है. इसमें करीब 8,000 लोग काम करते हैं. कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सरकार ने कंपनी को 5,150 करोड़ रुपये का ग्रांट देने का ऐलान किया है. ब्रिटिश सरकार ने टाटा स्टील के प्लांट से कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए ये ग्रांट दिया है. दरअसल, टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार ने संयुक्त रूप से 1.25 अरब पाउंड के निवेश के साथ पोर्ट टैलबोट साइट पर हाईटेक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट लगाने के लिए डील किया है. इसके लिए ब्रिटेन की सरकार ने करीब 50 करोड़ पाउंड का ग्रांट कंपनी को दिया है.

नीदरलैंड में 800 कर्मचारियों को निकालने की हुई थी चर्चा

टाटा स्टील ने नीदरलैंड में 800 लोगों की छंटनी को लेकर नवंबर 2023 में काफी चर्चा हुई थी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नीदरलैंड (Netherlands) बेस्ड यूनिट की IJmuiden से कर्मचारियों के छटनी के बारे में सोच रही थी. ये प्लांट एमस्टरडम (Amsterdam) से 30 किलोमीटर दूर है. इसमें वर्तमान में करीब 9200 कर्मचारी काम करते हैं. टाटा स्टील की डच यूनिट ने इस बारे में कहा कि कंपनी मार्केट में अपने पोजीशन में सुधार लाने और लागत में कमी लाने के कई प्रयास कर रही है. इसके बाद भी अभी कुछ और किये जाने की जरूरत है. पर्यावरण के लिहाज से एक स्वच्छ कंपनी में खुक को परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण निवेश किए गए हैं. कंपनी आने वाले दिनों में प्लांट में और भी ज्यादा निवेश करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version