Tata Motors का शेयर है आपके पास, Tata Technologies के IPO में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल

Tata Technologies का IPO ऑफर-फॉर-सेल यानी OFS होगा. इससे पहले 2004 में टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी ग्रुप (TCS) का IPO बाजार में लांच हुआ था.

By Madhuresh Narayan | November 17, 2023 2:38 PM
undefined
Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 9

Tata Technologies का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने वाला है. Tata Group के किसी कंपनी का आईपीओ करीब 20 साल के बाद भारतीय बाजार में आ रहा है. लिहाजा निवेशकों में इसे लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है.

Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 10

Tata Technologies का IPO ऑफर-फॉर-सेल यानी OFS होगा. इससे पहले 2004 में टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी ग्रुप (TCS) का IPO बाजार में लांच हुआ था. इसमें भी निवेशकों उत्साह के साथ निवेश किया और अभी तक बंपर मुनाफा कमा रहे हैं.

Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 11

टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने IPOके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है. ऐसे में टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी.

Also Read: Sahara Refund: सहारा में निवेश का रिफंड लेना है आसान, न हो परेशान, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 12

हालांकि, इसमें एक बात ये भी सामने आ रही है कि अगर आपके पास पहले से टाटा मोटर्स का शेयर है, ऐसे निवेशकों के लिए पहले से 10% हिस्सा सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रखा गया है. यानी आपको इस कंपनी का शेयर मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 13

Tata Technologies इस IPO से 35 से 37.5 करोड़ डॉलर कमाने की कोशिश कर रही है. ब्रोकरेज फर्म के द्वारा भी निवेशकों को पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी जा रही है. इसके दो कारण बताये जा रहे हैं. एक कारण ये है कि कंपनी ने शेयर का रेट अनलिस्टेट प्राइस से करीब 47 प्रतिशत कम रखा है. दूसरा, इस शेयर को लेकर ग्रे मार्केट मे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 14

Tata Technologies के IPO में निवेश करने के इच्छुक निवेशक 24 नवंबर 2023 (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. हालांकि, इसके बाद भी ग्रे-मार्केट का विकल्प खुल रहेगा.

Tata motors का शेयर है आपके पास, tata technologies के ipo में मिलेगा बड़ा फायदा, जानें डिटेल 15

सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल के निशान के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, ऐसे में माहौल में भी, टाटा मोर्टर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 2.26 बजे तक टाटा मोर्टस का शेयर 0.51% यानी 3.45 रुपये की तेजी के साथ 683.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version