Tata Technologies से लेकर IREDA तक क्या है इस हफ्ते लॉच IPO का हाल, कैसे हैं ग्लोबल मार्केट का संकेत

भारतीय शेयर बाजार में बाजार में कई बेहतरीन कंपनियों के आईपीओ आए हैं. अधिकतर आईपीओ को निवेशकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सभी कंपनियों का कुल आईपीओ 7,377 करोड़ रुपये से अधिक का है.

By Madhuresh Narayan | November 24, 2023 11:32 AM

भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हालांकि, बाजार में कई बेहतरीन कंपनियों के आईपीओ आए हैं. अधिकतर आईपीओ को निवेशकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. सभी कंपनियों का कुल आईपीओ 7,377 करोड़ रुपये से अधिक का है. जिन कंपनियों के आईपीओ इस सप्ताह आए, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं. ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बीच भारतीय निवेशक सतर्क रुख के साथ आईपीओ में निवेश कर रहे हैं. आइये देखतें हैं, इस सप्ताह किस आईपीओ को कैसी प्रतिक्रिया मिली.

फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन 6.11 गुना अभिदान

कलम बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन 6.11 गुना अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,44,13,188 शेयरों की पेशकश की गयी है. इसके मुकाबले 8,80,71,669 शेयरों के लिये बोलियां आई हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 10.04 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 7.14 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 1.36 गुना अभिदान मिला है. फ्लेयर राइटिंग ने आईपीओ के तहत 292 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये हैं. वहीं बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह ने 301 करोड़ रुपये के शेयर रखे हैं. आईपीओ के लिये कीमत दायरा 288-304 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 178 करोड़ रुपये जुटाये थे.

Also Read: घर बैठे बनना चाहते हैं करोड़पति! अपनाएं ये रास्ता, सात महीने में 72,000 करोड़ रुपये का हुआ निवेश, जानें डिटेल

गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को दूसरे दिन मिला 15.25 गुना अभिदान

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 15.25 गुना अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश की गयी है. इसके मुकाबले 32,39,33,896 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस तरह निर्गम को 15.25 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 26.23 गुना अभिदान मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 17.24 गुना तथा पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 3.14 गुना अभिदान मिला. आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 1,17,56,910 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं. आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा. इसके लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये थे.

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को दूसरे दिन 14.85 गुना अभिदान

टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 14.85 गुना अभिदान मिल गया. करीब दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है. इसके पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ वर्ष 2004 में आया था. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 66,87,31,680 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 31.03 गुना अभिदान मिला है जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 11.19 गुना अभिदान मिला है. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 8.55 गुना अभिदान मिला है. बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था. यह निर्गम 24 नवंबर को बंद होगा. इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है. इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है. निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इरेडा के आईपीओ को अंतिम दिन 38.80 गुना अभिदान मिला

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को 38.80 गुना अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 47,09,21,451 इक्विटी शेयरों की पेशकश पर 18,27,24,58,560 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. पिछले साल मई में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का निर्गम आने के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला आईपीओ है. पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के खंड में 104.57 गुना बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 24.16 गुना बोलियां लगाई गईं जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड में 7.73 गुना अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयरों की पेशकश की गई है जबकि 26,87,76,471 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. निर्गम खुलने से पहले इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रिय इरेडा एक मिनी रत्न कंपनी है. इसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है.

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को दूसरे दिन 90 प्रतिशत अभिदान

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के दूसरे दिन 90 प्रतिशत अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 5,59,23,660 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,03,90,152 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इस तरह निर्गम को 90 प्रतिशत अभिदान मिला. फेडफिना की आईपीओ के जरिये 1,092 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. फेडफिना, फेडरल बैंक की अनुषंगी कंपनी है. आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.25 गुणा अभिदान, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 56 प्रतिशत अभिदान और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 52 प्रतिशत अभिदान मिला. कंपनी ने निर्गम के लिए ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

Next Article

Exit mobile version