भारत में अब टाटा कंपनी बनायेगी iPhone, 60 करोड़ डॉलर में विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन को खरीदने की हुई डील

हर किसी का सपना होता है कि उसके हाथ में एप्पल का आईफोन हो. अब तक चीन और ताईवान की कंपनी इस फोन को असेंबल करती रही है. पहली बार यह फोन भारतीय कंपनी असेंबल करेगी. इस कंपनी का नाम है टाटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ने वर्ल्ड के बेस्ट मोबाइल फोन को असेंबल करने वाली कंपनी को खरीद लिया है.

By Mithilesh Jha | July 13, 2023 8:00 PM

दुनिया के सबसे महंगे और सबसे लोकप्रिय मोबाइल आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की कर्नाटक वाली विस्ट्रॉन फैक्ट्री को टाटा समूह खरीदने जा रहा है. इस तरह अब भारत में मेड इन इंडिया iPhone की बिक्री का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा. इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. बताया जा रहा है कि यह डील 60 करोड़ डॉलर (करीब 4,946 करोड़ रुपये) की है.

भारत में टाटा बनायेगी आईफोन

डील के बाद जब टाटा आईफोन असेंबल करना शुरू कर देगी, तो यह पहला मौका होगा, जब भारत की कोई कंपनी आईफोन असेंबल करेगी. बताया गया है कि इस डील के लिए एक साल से वार्ता चल रही थी. एपल के आईफोन असेंबल करने वाली विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. यहां iPhone14 को असेंबल किया जाता है.

50 करोड़ डॉलर के आईफोन का भारत से हुआ निर्यात

बता दें कि जून तिमाही में इस कंपनी ने भारत से 50 करोड़ डॉलर के iPhone का निर्यात किया. भारत में विस्ट्रॉन के अलावा एपल के लिए आईफोन सप्लाई करने वाली ताईवान की कंपनियों के अलावा फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप और पेग्राट्रॉन कॉर्पोरेशन ने भी उत्पादन में वृद्धि की है.

विस्ट्रॉन ने किया है 1.8 अरब डॉलर का आईफोन असेंबल करने का वादा

सूत्रों की मानें, तो कर्नाटक में एपल के लिए आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन ने इस वित्तीय वर्ष में करीब 1.8 अरब डॉलर के आईफोन असेंबल करने का वादा किया है. कंपनी अगले साल तक कर्मचारियों की संख्या में तीन गुना वृद्धि करने पर विचार कर रही है.

दुनिया में बेहद लोकप्रिय है iPhone

बता दें कि आईफोन पूरी दुनिया में मशहूर है. भारत समेत दुनिया भर में आईफोन के दीवानों की कमी नहीं है. अब जब इसका निर्माण भारत में शुरू हो जायेगा, तो भारत के ग्राहकों को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा. आईफोन ने कहा है कि हमें गर्व है कि हमने भारत के उद्योग के साथ साझेदारी की है. हम भारतीय बाजार में मजबूती और विश्वसनीयता का संकेत देने के लिए तत्पर हैं.

भारत में मोबाइल निर्माण क्षमता बढ़ेगी

टाटा के इस कदम से भारत में मोबाइल निर्माण क्षमता को बढ़ावा मिलेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका सकारात्मक असर होगा. इतना ही नहीं, टाटा की इस डील से चीन को तगड़ा झटका लगा है. पहले से खबर थी कि एपल चीन पर अपनी निर्भरता कम करके यहां से बाहर निकलना चाहता है और इसके लिए उसने भारत को चुना है.

अन्य ग्लोबल ब्रांड्स भी भारत की ओर होंगे आकर्षित

उल्लेखनीय है कि कोविड, चीन और अमेरिका के रिश्तों में लगातार बढ़ती तल्खी की वजह से एपल ने चीन के बाहर अपना प्रोडक्शन शुरू करने के निर्णय के तहत यह फैसला किया है. इस डील के बाद उम्मीद की जा रही है कि अन्य ग्लोबल ब्रांड्स भी एपल की देखादेखी चीन से बाहर निकलेंगे. ऐसे में भारत उनके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन होगा.

155 साल पुरानी कंपनी है टाटा

टाटा समूह भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड्स में से एक है. यह समूह 155 साल पुराना कारोबारी समूह है. टाटा कंपनी नमक से लेकर लोहा, कार, बस, ट्रक और टेक्नोलॉजी तक के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में पहले ही कदम रख चुकी है.

2008 में भारत में हुई थी विस्ट्रॉन की शुरुआत

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि वर्ष 2008 में ताईवान की कंपनी विस्ट्रॉन ने भारत के बाजार में एंट्री मारी थी. उस वक्त यह कंपनी कई डिवाइस के लिए रिपेयर फैसिलिटी उपलब्ध करवाती थी. वर्ष 2017 में कंपनी ने अपना विस्तार किया और एपल के लिए आईफोन को असेंबल करना शुरू कर दिया. कंपनी एपल के लिए ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी बनाती रही.

iPhone असेंबल करने वाली पहली कंपनी बनेगी टाटा

खबर है कि अगस्त 2023 में यह डील साइन हो जायेगी. इसके बाद भारत में आईफोन असेंबल करने का काम टाटा करेगी. इस तरह टाटा पहली भारतीय कंपनी बन जायेगी, जो एपल के लिए आईफोन असेंबल करेगी.

Also Read: iPhone 14 Pro को लेकर Google ने उड़ाया Apple का मजाक, Pixel 7 Pro को बताया Best Phone Forever

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version