टैक्स कलेक्शन का टार्गेट बढ़ाकर 12.50 लाख करोड़ रुपये किया गया, CBDT के चेयरमैन ने कही ये बात
सीबीडीटी इस टार्गेट को पूरा करेगा. सीबीडीटी के चेयरमैन JB Mohapatra ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) का लक्ष्य हमने हासिल कर लिया है.
नयी दिल्ली: जनवरी में रिकॉर्ड 1.40 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) से उत्साहित सरकार ने टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) का टार्गेट बढ़ाकर 12.50 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. टैक्स कलेक्शन के संशोधित अनुमान पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन जेबी मोहापात्रा (JB Mohapatra) का बयान आया है.
मोहापात्रा बोले- हम लक्ष्य को हासिल करेंगे
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीडीटी के चेयरमैन श्री मोहापात्रा (CBDT Chairman JB Mohapatra)) ने कहा है कि टैक्स कलेक्शन का संशोधित अनुमान (Revised Estimate of Tax Collection) उनके पास आया है. श्री मोहापात्रा ने कहा है कि सीबीडीटी इस टार्गेट को पूरा करेगा. सीबीडीटी के चेयरमैन ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) का लक्ष्य हमने हासिल कर लिया है.
11.08 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन का था लक्ष्य
श्री मोहापात्रा ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021-22 में 11.08 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य दिया गया था. हम उस लक्ष्य को न केवल हासिल करेंगे, बल्कि उससे बेहतर कलेक्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक हमने 10.43 लाख करोड़ रुपये टैक्स के रूप में हासिल कर लिये हैं.
लक्ष्य से ज्यादा हासिल करेंगे- जेबी मोहापात्रा को विश्वास
उन्होंने कहा कि बजट इस्टीमेट (Tax Collection in Budget Estimate) में हमें 11.08 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, जिसे हम बहुत जल्द हासिल कर लेंगे. श्री मोहापात्रा ने विश्वास जताया कि वह इस लक्ष्य से ज्यादा टैक्स कलेक्ट करेंगे.
We will exceed the direct tax collection target of Rs 11.08 lakh crores set for the financial year 2021-22. We had collected Rs 10.43 lakh crores so far. The budget estimate for 11.08 lakh crores will not only be achieved but it will also be exceeded: CBDT Chairman JB Mohapatra pic.twitter.com/wYC5FMDm5M
— ANI (@ANI) February 3, 2022
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.