Loading election data...

Tax Evasion in India: टैक्स चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, जानें क्या है वित्त मंत्रालय का आगे का प्लान?

Tax Evasion in India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आफिसर्स को टैक्स चोरी रोकने के लिए जल्द ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए ट्रेंड किया जाएगा.

By Samir Kumar | September 14, 2022 8:30 PM
an image

Tax Evasion in India: टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए वित्त मंत्रालय एक्शन मोड में आ गया है. इसी कड़ी में अब रेवेन्यू ऑफिसर्स को टैक्स चोरी रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में जानकारी दी है.

रेवेन्यू ऑफिसर्स को मिलेगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आफिसर्स को टैक्स चोरी रोकने के लिए जल्द ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए ट्रेंड किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा के बेहतर विश्लेषण से अधिकारियों को रेवेन्यू की चोरी का पता लगाने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले गलत रिफंड का दावा करके या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए फेक कंपनियां बनाकर सिस्टम से खेल रहे हैं और अधिकारियों विशेष रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को ट्रेनिंग देने से इसमें मदद मिल सकती है.

निर्मला सीतारमण ने दिया ये संकेत

निर्मला सीतारमण ने खारघर नोड मे एक कार्यक्रम में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही हम देश के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि आप में से हर कोई टेक्नोलॉजी का उपयोग करने में सहज महसूस कर सके और टैक्स चोरी को रोका जा सके. उन्होंने संकेत दिया कि मौजूदा टेक्नोलॉजी कंपनियों को भी अधिकारियों को ट्रेनिंग देने का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

Also Read: FD Interest Rate Hike: BOB ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए कितना होगा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version