सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगा लाभ, टैक्स में छूट

इस बजट में कई ऐसी घोषणाएं है जिसका फायदा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लेकिन प्राइवेट जॉब वालों को भी इसमें कुछ फायदा मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को यात्रा भत्ता अवकाश योजना में कैश वाउचर स्कीम को बजट में अधिसूचित किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 4:48 PM

इस बजट में कई ऐसी घोषणाएं है जिसका फायदा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लेकिन प्राइवेट जॉब वालों को भी इसमें कुछ फायदा मिलेगा सरकारी कर्मचारियों को यात्रा भत्ता अवकाश योजना में कैश वाउचर स्कीम को बजट में अधिसूचित किया गया है.

टैक्स पर कड़ी नजर रखने वाले और इसके फायदे नुकसान को विस्तार से समझाने वाले एक्सपर्ट की मानें तो इसका फायदा प्राइवेट जॉब करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा, पहले इसका लाभ सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा था. इसका लाभ प्राइवेट नौकरी करने वाले दो बार उठा सकेंगे. फाइनेंसियल इयर में 2018 से 2021 के बीच LTA पर दो बार Tax में छूट मिलेगी अगर किसी ने साल 2018 में LTA पर छूट ले ली है तो साल 2019 में यह अलाउंस टैक्‍सेबल हो जाएगा.

Also Read: परीक्षा में हो रही थी देरी तो किया ट्वीट, तेज हुई ट्रेन हो गयी रफ्तार

सरकार ने कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए इस योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत यात्रा भत्ता के एवज में उन्हें नकद राशि दी जा रही ती. इस योजना के तहत सरकार कर्मचारियों को थोड़ी राहत दे रही है जिससे उनके पास ज्यादा पैसा आये. कर्मचारियों के पास पैसे होंगे तो उसे खर्च करेंगे यही देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने में मदद करेगा.

Also Read: Aadhar Card Update : आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर, डायल करें और पायें सारे सवालों के जवाब

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से एलटीसी में टैक्स छूट का फैसला लिया गया है. स्कीम का ऐलान 12 अक्टूबर 2020 को हुआ था इसमें अब दूसरे राज्य के कर्मचारियों को भी शामिल कर लिया गया है.

समझ लीजिए क्या है एलटीसी

केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए यह योजना है जिसके तहत 4 साल में इन्हें एलटीसी मिलता है. इसमें एक बार वह देश में कहीं भी घूम सकते हैं. इस दौरान वह कर्मचारी दो बार अपने घर जा सकता है. इसमें रेल या हवाई जहाज से यात्रा का खर्च मिलता है. कोरोना की वजह से जो इसका लाभ नहीं उठा सके उन्हें यह भत्ता दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version