TCS Job Scam: देश की दिग्गज टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कथित तौर पर पैसे लेकर नौकरी दिए जाने संबंधी आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए अपने सभी बोर्ड सदस्यों को आधिकारिक तौर पर पत्र लिखा है. इकोनॉमिक टाइम्स ने कंपनी के एक डायरेक्टर के साथ ऑफ द रिकॉर्ड बातचीत के हवाले से यह खबर दी है. यह स्पष्टीकरण एक बिजनेस डेली की एक रिपोर्ट के आधार पर मांगा गया है, जिसमें कंपनी में भर्ती घोटाले का दावा किया गया है. बताया जाता है कि कंपनी ने सभी निदेशकों को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या हो रहा है, इस बारे में विस्तार से बताएं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में हालांकि जांच अभी भी जारी है और अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, निदेशक ने कहा कि यह मामला टीसीएस के कर्मचारियों को काम पर रखने से नहीं, बल्कि टीसीएस के ठेकेदारों से जुड़ा है. यह भी कहा गया कि यह दावा भी गलत है कि इसमें शामिल राशि 100 करोड़ रुपये है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस पर आरोप है कि उसने पैसे लेकर लोगों को अपने यहां भर्ती किया है.
बताते चलें कि टीसीएस में इस नौकरी घोटाले का खुलासा एक व्हिसलब्लोअर ने किया है. उसने टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) को इस घोटाले की जानकारी दी. उनसे आरोप लगाया कि हायरिंग के बदले टीसीएस के रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप (RMG) के ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती कंपनी में स्टाफिंग फर्मों से कमीशन ली है और ये सब सालों से चल रहा है. खबर के मुताबिक ये लेनदेन करीब सौ करोड़ रुपये का है. गौरतलब है कि टीसीएस के RMG के ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती साल 1997 से ही कंपनी के साथ हैं. वहीं, 23 जून को बीएसई को दिए एक बयान में कंपनी ने कहा, टीसीएस में भर्ती गतिविधियों को संसाधन प्रबंधन समूह (आरएमजी) द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है. जैसा कि आरोप लगाया गया है, इसलिए भर्ती प्रक्रिया में कथित घोटाले का संदर्भ गलत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.