9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS का दूसरी तिमाही में 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध मुनाफा

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को भी मंजूरी दी है. टीसीएस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि शुद्ध लाभ में कानूनी दावे से जुड़े 1,218 करोड़ रुपये के प्रावधान को शामिल नहीं किया गया है. इन प्रावधानों को घटाने पर शुद्ध लाभ 7,475 करोड़ रुपये बनता है.

मुंबई : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को भी मंजूरी दी है. टीसीएस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि शुद्ध लाभ में कानूनी दावे से जुड़े 1,218 करोड़ रुपये के प्रावधान को शामिल नहीं किया गया है. इन प्रावधानों को घटाने पर शुद्ध लाभ 7,475 करोड़ रुपये बनता है.

इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3 फीसदी बढ़कर 40,135 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 38,977 करोड़ रुपये थी. कंपनी के अनुसार, निदेशक मंडल ने 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी है. यह टीसीएस के बीएसई में बुधवार को बंद शेयर भाव 2,737.4 रुपये के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है.

टीसीएस ने कहा कि निदेशक मंडल ने टीसीएस के 5,33,33,333 इक्विटी शेयरों के पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 1.42 फीसदी है। यह पुनर्खरीद 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर होगी. यह पुनर्खरीद 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की नहीं होगी. कंपनी ने 12 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की भी सिफारिश की है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest News : ट्रेन खुलने से केवल 30 मिनट पहले तक करा सकेंगे टिकट की बुकिंग, जानिए क्या है रिजर्वेशन का नया नियम

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने कहा कि मजबूत ऑर्डर और कई अच्छे सौदों के पाइपलाइन में होने और निरंतर बाजार में हिस्सेदारी के लाभ ने हमें भविष्य को लेकर भरोसा दिया है.

Also Read: लॉकडाउन में आपने घर बैठे देश के लिए बना दिया रिकॉर्ड, रियल टाइम पेमेंट में भारत ने मारी बाजी, जानिए कैसे?

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें