Teachers Day पर करें इन पांच स्टॉक पर निवेश, होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने कही ये बात

Teachers Day Stocks: जाने माने एक्सपर्ट सुमित बगडिया का कहना है कि अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप Asian Paint के शेयर पर पूंजी लगा सकते हैं. आने वाले समय में निवेशकों को एशियन पेंट का शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकता है. इसके अलावा ये शेयर भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:57 PM

Teachers Day Stocks: अपने ज्ञान की ज्योति से शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षकों के सम्मान में हर साल पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक दिवस के खास मौके पर हम आपको कुछ ऐसे शेयर का नाम बता रहे हैं तो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. स्टॉक मामलों के जानकार और ब्रोकरेज हाउस चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने कुछ ऐसे स्टॉक की जानकारी दी है जिसे शिक्षक दिवस के मौके पर खरीद सकते हैं.

Asian Paint: जाने माने एक्सपर्ट सुमित बगडिया का कहना है कि अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप Asian Paint के शेयर पर पूंजी लगा सकते हैं. आने वाले समय में निवेशकों को एशियन पेंट का शेयर तगड़ा मुनाफा दे सकता है. एशियन पेंट शेयर का वैल्यू अपने ऑल टाइम हाई से नीचे है और इसके शेयर के भाव बढ़ने की पूरी संभावना है. अभी इसका शेयर 3431 रुपये प्रति शेयर पर है. सुमित बगाड़िया का कहना है कि आने वाले समय में ये 3550 रुपये टारगेट प्राइस को हासिल कर लेगा.
Asian Paints
SL 3230
TGT 3550

टाटा मोटर्स: अगर टीचर्स डे के मौके पर आप शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप टाटा मोटर्स के शेयर को भी खरीद सकते हैं. आने वाले समय में यह शेयर भी तगड़ा मुनाफा दे सकता हैं. सुमित बगड़िया का कहना है कि यह शेयर भी निवेशकों को निराश नहीं करेगा. सुमित बगाड़िया ने कहा है कि इसका स्ट्राइक प्राइस अभी 461 रुपये चल रहा है. जल्द ही इसका वैल्यू 480 से 500 रुपये तक बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि बाजार परिस्थिति अनुकूल रही तो वैल्यू और बढ़ेगा.
Tatamotor
SL 451
TGT 480-500

Bharat rasayan: भारत रसायन एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट रासायनिक निर्माण कंपनी है. इसकी स्थापना 1989 में की गई थी. यह कंपनी स्किन केयर, हेयर केयर और एंटी-बैक्टीरियल की देखभाल के साथ-साथ कॉस्मेटिक सामग्री बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. सुमित बगड़िया के मुताबिक आने वाले समय में कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी इसकी स्ट्राइक प्राइस 12,408 चल रहा है. लेकिन कंपनी अपट्रेंड हैं. ऐसे में इसके शेयर तेजी से भागेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी निवेशकों को 13500 तक मुनाफा दे सकती है.
Bharat rasayan
SL 12000
TGt 13000-13500

Garware Technical Fibres: गरवारे टेक्निकल फाइबर्स कपड़ा बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. कंपनी का मार्केट वैल्यू 7 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. कंपनी के एक शेयर की कीमत एनएसई बाजार में 3,431 रुपये है. सुमित बगड़िया का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी अच्छा रिस्पांस देगी. अभी गरवारे फाइबर्स का करंट रेट एनएससी पर 3431 चल रहा है. सुमित बगड़िया ने कहा है कि भविष्य में यह कंपनी के स्टॉक का वैल्यू 4 हजार तक भाग सकता है.

Garware technic
3200 SL
TGt 3750-4000

Indian Hotel Company: इसके अलावा निवेशक इंडियन होटल कंपनी के शेयरों पर भी निवेश कर सकते हैं. इंडियन होटल कंपनी टाटा समूह की कंपनी है. दरअसल यह एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जो होटल, रिसॉर्ट, जंगल सफारी, स्पा समेत कई और सेवाओं को उपलब्ध कराती है. बीते एक साल में इस कंपनी ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. सुमित बगड़िया का कहना है कि आने वाले समय में ये भी निवेशकों को मुनाफा दे सकती है.

नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है. शेयर के बारे में उपरोक्त जानकारी एक्सपर्ट की राय के आधार पर दी गई है. आप निवेश से पहले किसी जानकार से जरूर राय ले लें. खबर बढ़कर निवेश करते हैं तो आपके किसी भी तरह के नफे-नुक्सान के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version