20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो की फ्लाईट में फिर आयी तकनीकी खराबी, शारजाह-हैदराबाद उड़ान को कराची में उतारा गया

Indigo Flight News Today: इंडिगो एयरलाइन ने कहा, पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला. आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान के मार्ग को परिवर्तित करके उसे कराची ले जाया गया. यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक वैकल्पिक विमान कराची भेजा जा रहा है.

Indigo Flight News Today: एक बार फिर इंडिगो (IndiGo Airlines) की फ्लाईट में तकनीकी खराबी की बात सामने आयी है. इसकी वजह से इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान को कराची में उतारना पड़ा. बताया जा रहा है कि इंडिगो के विमान में इंजन में गड़बड़ी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर उसे कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

14 जुलाई को विमान के इंजन में हुआ था कंपन

इससे पहले, 14 जुलाई को इंडिगो की दिल्ली-बड़ोदरा उड़ान का मार्ग एहतियात के तौर परिवर्तित करते हुए उसे जयपुर ले जाया गया था, क्योंकि विमान के इंजन में कंपन होने का पता चला था. अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है. इंडिगो (IndiGo Airlines) ने रविवार की घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 के मार्ग को परिवर्तित करते हुए उसे कराची ले जाया गया.

Also Read: Indigo Airline पर DGCA ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने की नहीं दी थी इजाजत
यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए भेजा गया विमान

इंडिगो एयरलाइन ने कहा, ‘पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का पता चला. आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान के मार्ग को परिवर्तित करके उसे कराची ले जाया गया. यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए एक वैकल्पिक विमान कराची भेजा जा रहा है.’

स्पाइसजेट को डीजीसीए ने जारी किया नोटिस

सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त उड़ान अहमदाबाद से भेजी गयी और यह रविवार दोपहर में फंसे हुए सभी यात्रियों के साथ हैदराबाद लौट आयी. उल्लेखनीय है कि इंडिगो की प्रतिस्पर्धी एयरलाइन स्पाइसजेट अभी डीजीसीए की जांच के दायरे में है. डीजीसीए ने 19 जून के बाद से इसके विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम आठ घटनाएं होने के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

स्पाइसजेट की उड़ान को ले जाना पड़ा था कराची

इनमें से एक घटना 5 जुलाई को हुई थी, जब स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची ले जाना पड़ा था, क्योंकि फ्यूल इंडीकेटर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. विमानन नियामक ने 6 जुलाई को कहा था कि स्पाइसजेट सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में ‘विफल’ रही और नोटिस का जवाब देने के लिए उसे तीन सप्ताह का समय दिया.

पीसीएए ने विमान के उतरने की पुष्टि की

पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (पीसीएए) के एक अधिकारी ने इंडिगो की एक उड़ान के कराची हवाई अड्डे पर उतरने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘सभी यात्रियों का उचित ध्यान रखा गया है और उन्हें ट्रांजिट लाउंज ले जाने के बाद नाश्ता कराया गया और खाने-पीने की चीजें दी गयीं.’ पीसीएए के अधिकारी ने कहा कि इंडिगो के विमान के इंजन नंबर दो में ‘इंजीनियरिंग क्रू’ ने गड़बड़ी पायी.

इंडिगो के विमान को उड़ान की नहीं मिली मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘विमान को उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी गयी. इसलिए एयरलाइन ने एक वैकल्पिक विमान भेजा है.’ पीसीए अधिकारी ने कहा कि यात्री जल्द ही हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेंगे. पिछले साल, शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की एक उड़ान को एक यात्री के बीमार पड़ जाने के बाद आपात स्थिति में कराची हवाई अड्डे पर उतारा गया था. बाद में उक्त यात्री का निधन हो गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें