14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax पोर्टल पर आयी तकनीकी खामी, Infosys कर रही सुधार के उपाय

आयकर विभाग ने कहा कि करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस पोर्टल पर 'अनियमित आवाजाही' से निपटने के लिए 'सक्रिय रूप से कदम' उठा रही है.

आयकर विभाग (Income Tax Department) के ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) में तकनीकी गड़बड़ी (technical glitch) आ गई है. हालांकि, आयकर विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (information technology company infosys) को ई-फाइलिंग पोर्टल के में खामियों को दूर करने का निर्देश दिया है.

आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि करदाताओं को ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस पोर्टल पर ‘अनियमित आवाजाही’ से निपटने के लिए ‘सक्रिय रूप से कदम’ उठा रही है.

Also Read: GSTR फाइलिंग में नियमों के अनुपालन पर प्रभात खबर को मिला जीएसटी प्रमाण पत्र, सीबीआईसी ने दिया प्रोत्साहन

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, यह पाया गया है कि करदाताओं को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसा कि इंफोसिस ने बताया है कि उन्होंने पोर्टल पर कुछ अनियमित आवाजाही देखी है, जिससे निपटने के सक्रिय रूप से कदम उठाए जा रहे हैं.

नये ई-फाइलिंग पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्स डॉट जीओवी डॉट इन’ को सात जून 2021 को शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत से ही करदाताओं और पेशेवरों को गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा. इंफोसिस को पोर्टल विकसित करने का ठेका 2019 में दिया गया था. सरकार ने नया आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल बनाने के लिए इंफोसिस को 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

गौरतलब है कि आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in 7 जून, 2021 को शुरू किया गया था. इस पोर्टल पर शुरुआत में कई बार करदाताओं और पेशेवरों को आयकर रिटर्न आईटीआर फाइलिंग और अन्य फॉर्म जमा करने में समस्या उत्पन्न हुई थी. तब सरकार को करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न और अन्य संबंधित फॉर्म भरने की समय-सीमा बढ़ा दी गई थी. साल 2019 में इंफोसिस को नये ई-फाइलिंग पोर्टल को विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई. (इनपुट – भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें