13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स रेट पर पाकिस्तान-आईएमएफ में तनातनी, बैठक में नहीं बन रही सहमति

Tax Rate: पाकिस्तान वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति से पांच लाख से अधिक की मासिक आय पर 35 फीसदी आयकर वसूलता है. अब वह इसे बढ़ाकर 45 फीसदी करने की फिराक में लगा है. आईएमएफ उसके इस प्रस्ताव को लेकर असहमत है.

Tax Rate: कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की वस्तुओं पर बिक्री कर बढ़ाने और आयकर की नई दरों को लेकर पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच तनातनी पैदा हो गई है. पाकिस्तान सरकार कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की वस्तुओं पर बिक्री कर बढ़ाकर 18 फीसदी करने के साथ ही वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी लोगों के आयकर दरों में बढ़ोतरी करना चाहता है. इसे लेकर पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच सहमति नहीं बन पा रही है और दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई.

पाकिस्तान-आईएमएफ की बैठक बेनतीजा खत्म

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच देश में वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए नई आयकर दरों के साथ-साथ कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की वस्तुओं पर 18 फीसदी बिक्री कर लगाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी. इस वजह से दोनों पक्षों के बीच वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अधिकारियों ने कराधान और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित लंबित मुद्दों पर शुक्रवार को चर्चा की थी.

5 लाख की कमाई पर 35 फीसदी आयकर वसूल रहा पाकिस्तान

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने सूत्रों का हवाला से खबर दी है कि दोनों पक्ष आयकर सीमा, वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दरों के विलय और व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयकर दर पर अपने मतभेदों को हल नहीं कर सके. सूत्रों ने बताया कि इस बात पर चर्चा चल रही है कि ऐसे वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति, जिनकी मासिक आय 4,67,000 पाकिस्तानी रुपये से थोड़ी अधिक है, उनसे 45 फीसदी की नई भारी-भरकम आयकर दर वसूली जाए या नहीं. इस समय पांच लाख पाकिस्तानी रुपये से अधिक की मासिक आय पर 35 फीसदी की अधिकतम दर लागू है.

और पढ़ें: Stock Market Scam: शरद पवार वाली एनसीपी ने की जेपीसी जांच की मांग

पेंशन पर भी टैक्स बढ़ाने की फिराक में है पाकिस्तान

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में कहा गया है कि हालांकि, दोनों पक्ष अगले बजट में निर्यातकों पर आयकर बढ़ाने के मुद्दे पर एकमत हैं, जिन्होंने इस साल मात्र 86 अरब पाकिस्तानी रुपये का भुगतान किया है. पाकिस्तान ने एक निश्चित आय सीमा से अधिक पेंशन पर भी कर लगाने की इच्छा दिखाई है. सरकार के कर योग्य आय की वार्षिक सीमा को बढ़ाकर नौ लाख पाकिस्तानी रुपये करने के प्रस्ताव पर आईएमएफ ने अधिकतम आयकर दर को 35 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी करने की मांग की है.

और पढ़ें: पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी, चेक करें अपना अकांउट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें