Elon Musk टाइम मैगजीन ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर 2021 चुना है. मैगजीन ने कहा कि एलन मस्क को उन्हें अंतरिक्ष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में उनके काम के लिए चुना गया है. साथ ही मानवता को मंगल पर ले जाने की उनकी योजना और क्रिप्टोकरेंसी में उनकी रुचि के लिए भी उन्हें चुना गया है. एलन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं.
इस मौके पर टाइम मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेल्सेंथनल ने कहा कि पर्सन ऑफ द ईयर किसी व्यक्ति का प्रभावशाली होना दिखाता है और कुछ ही ऐसे लोग हुए हैं, जिन्होंने धरती पर जीवन या धरती के बाहर जीवन पर इतना प्रभाव डाला है. 2021 में एलन मस्क हमारे समाज में बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण बने हैं. बता दें कि एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं. साथ ही एलन मस्क द बोरिंग कंपनी के भी संस्थापक भी हैं और न्यूरालिंक और ओपेनएआई के को फाउंडर है.
बता दें कि हाल में एलन मस्क टेस्ला के करोड़ों डॉलर के शेयर बेचने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने करीब 96.3 करोड़ डॉलर के टेस्ला के शेयर बेचें है. एलन मस्क ट्विटर पर बेहद सक्रिय रहने और अपने बेबाकीपन के लिए भी जाने जाते है. ट्विटर पर उनके 6.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है और वह कई बार अपने ट्विट में एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस जैसे प्रतिद्वंद्वी अरबपतियों का खुलेआम मजाक भी उड़ा चुके हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति 266 अरब डॉलर की है, जो दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंदी जेफ बेजोस की 200 अरब डॉलर की संपत्ति से काफी ज्यादा है. कोरोना महामारी के दौरान टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल के साथ एलन मस्क की संपत्ति काफी तेज गति से बढ़ी है.
Also Read: ब्रिटेन में डराने लगा ओमिक्रॉन वेरिएंट, अप्रैल के अंत तक 75,000 लोगों की मौत की आशंका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.