टेस्ला अब रोबोट पर काम कर रही है. यह रोबोट आपका हर जरूरी काम कर देगा. यह घर के नौकर की तरह घर का सारा काम करेगा, आपकी जरूरतों का ध्यान रखेगा. टेस्ला अगले साल तक रोबोट लेकर आ रही है. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने बताया है कि कंपनी मानव रोबोट पर काम कर रही है. अगले साल तक यह तैयार हो जायेगा.
यह पहली बार नहीं है जब रोबोट बनाने की तकनीक पर काम हुआ है. इससे पहले भी कई बार कई कंपनियां इस पर काम कर चुकी है. रोबोट का नाम टेस्ला बॉट रखा जायेगा. कंपनी अबतक के अनुभव का इस्तेमाल करेगी. टेस्ला ऑटो पॉयलट मोड पर चलती है इसके लिए लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होती.
Also Read: रिपोर्ट में खुलासा : एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे अमेरिका के 25 रईस बरसों से नहीं दे रहे कोई टैक्स
कंपनी ने इस बड़े सपने को सच कर दिखाया है. अब रोबोट बनाने की दिशा में काम कर रही है. इस रोबोट को टेस्ला बॉट नाम दिया जायेगा. मस्क ने रोबोब बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, कंपनी यहां ऑटोमेटड मशीन के टेस्ला अनुभव का इस्तेमाल करेगा.
कंपनी ने इस संबंध में जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी दर्ज की है. आइडिया ऑटोमेशन के नेक्स्ट जनरेशन को डेवलप करना है. कंपनी ने ये भी कहा कि, वो टेक्निकल, इलेक्ट्रिकल, कंट्रोल्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को ढूंढ रहा है जो एआई में एक्सपर्टाइज हों और इस प्रोजेक्ट को आगे बढडाने में कंपनी की मदद कर सकें.
Also Read: एलन मस्क टेस्ला के सीईओ मात्र 37 लाख के घर में रहते हैं, देखें वीडियो
टेस्ला रोबोट 5 फीट 8 इंच की लंबाई वाला होगा वजन 125 पाउंड होगा. इसके चेहरे पर एक स्कीन लगा होगा. रोबोट बनाने के लिए कंपनी उन सभी तकनीक का इस्तेमाल करेगी जो जो पहले से ही टेस्ला की गाड़ियों में मौजूद है. इसमें सेंसर्स, कैमरा, न्यूट्रल नेटवर्क जैसी चीजें शामिल है. इनकी मदद से रोबोर्ट चल सकेगा. टेस्ला के बाद रोबोट का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.