18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार और चीन के बिजनेस टायकून जैक मा के अरेस्ट होने की खबरें, शी जिनपिंग से था विवाद

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार और चीन के एक बड़े उद्योगमंत्री जैक मा (Jack Ma) के चीन में गिरफ्तार होने की खबर आ रही है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उनके बयान के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से उनका विवाद चल रहा था. उसके बाद से वे गायब हैं. अब खबरें आ रही हैं कि चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिष्ट पार्टी (Communist Party) ने जैक मा के बयान को अपनी पार्टी पर हमला मान लिया और उनकी कड़ी आलोचना की थी.

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार और चीन के एक बड़े उद्योगमंत्री जैक मा (Jack Ma) के चीन में गिरफ्तार होने की खबर आ रही है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उनके बयान के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से उनका विवाद चल रहा था. उसके बाद से वे गायब हैं. अब खबरें आ रही हैं कि चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिष्ट पार्टी (Communist Party) ने जैक मा के बयान को अपनी पार्टी पर हमला मान लिया और उनकी कड़ी आलोचना की थी.

अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैम मा का चीनी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है. जैक मा के गायब होने के बाद से चीनी सरकार की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. चीन में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने पर किसी बड़ी हस्ती को चीन में गिरफ्तार किया गया हो. इससे पहले भी एक उद्योगपति को 2017 से हाउस अरेस्ट कर रखा गया था.

बता दें कि जैक मा ने पिछले साल अक्टूबर में शंघाई में अपने एक भाषण में चीनी सरकार के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों को ब्याजखोर बताया था. जैक मा ने वैश्विक बैंकिंग नियमों को बुजुर्गों का क्लब बताया था और सिस्टम में बदलाव की मांग की थी. एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और आंट ग्रुप के मालिक जैक मा इसके बाद से गायब हैं.

Also Read: ITR दाखिल करने में कुछ दिन शेष, 10 जनवरी है अंतिम तिथि, घर बैठे ऐसे दाखिल करें आयकर रिटर्न?

इस कार्यक्रम के बाद जैक मा को कई और कार्यक्रमों में भी शामिल होना था लेकिन वे न तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही आने वाले समय में उनका कोई कार्यक्रम शेयर किया गया है. जैक मा पहले अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल रहते थे और उन्हें एक मोटिवेशनल वक्ता के रूप में देखा जाता था. उनके भाषण सुनने के लिए उनके कार्यक्रमों में युवाओं की काफी भीड़ लगती थी.

नये उद्यमियों के लिए जैक मा एक प्रेरणास्रोत हैं. जिनपिंग से विवाद के बाद चीनी सरकार ने जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया. उनकी कंपनियों पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाये गये हैं. वॉल स्‍ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैक मा के एंट ग्रुप के आईपीओ को रद्द करने का आदेश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था. जांच पूरी होने तक जैक मा के चीन से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गयी.

Posted by: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें