फ्रांस ने स्टीव जॉब्स के लिए तैयार किया लग्जरी ट्रेन, भारत की महाराजा एक्सप्रेस जैसी सुविधाओं से होगी लैस
सुपर लग्जरी ट्रेन में ऐसी सभी सुविधाएं होंगी, जो किसी राजमहल में दिखाई देती है.
First Private Luxury Train : लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक तरीके से करने के लिए यूरोपीय देश समेत पश्चिमी देशों के लोग आम तौर पर हवाई जहाज का ही इस्तेमाल करते हैं. खासकर, यूरोपीय देशों में तो ट्रेन से सफर करना तो पुराने जमाने की बात मानी जाती है, लेकिन फ्रांस के एक डिजाइनर ने एक ऐसी ट्रेन का कॉन्सेप्ट तैयार किया है, जो दुनिया की पहली प्राइवेट लग्जरी ट्रेन साबित होगी. माना यह जा रहा है कि यह ट्रेन भारत में इंडियन रेलवे द्वारा परिचालित होने वाली महाराजा एक्सप्रेस को टक्कर देगी.
160 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
मीडिया की खबरों में यह बताया जा रहा है कि एप्पल के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स के लिए फ्रांस के मशहूर डिजाइनर थिरी गोगैन ने इस ट्रेन का डिजाइन लॉन्च किया है. इस लग्जरी ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस सुपर लग्जरी ट्रेन में ऐसी सभी सुविधाएं होंगी, जो किसी राजमहल में दिखाई देती है. इसमें 1300 फीट की पैनोरमिक ग्लास खिड़कियां लगी होंगी, जिन्हें बालकनी की शक्ल देने के लिए आधा खोला भी जा सकता है. इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
2600 करोड़ की लागत से बनेगी ट्रेन
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीव जॉब्स की प्राइवेट लक्जरी ट्रेन का नाम ‘द जी ट्रेन’ होगा. यह ट्रेन 1,300 फीट लंबी होगी और इस ट्रेन में 14 डिब्बे होंगे. इस प्राइवेट लग्जरी ट्रेन के मालिक एप्पल के पूर्व सीईओ स्टीव जॉब्स हैं. इस ट्रेन को बनाने में करीब 350 बिलियन डॉलर (लगभग 2600 करोड़ रुपये) की लागत आएगी. इस ट्रेन में 14 डिब्बे लगे होंगे, जिनमें से हर एक में स्मार्ट ग्लास खिड़कियां और छतें होंगी.
एक साथ 18 गेस्ट को ठहराने की होगी सुविधा
मीडिया की खबरों की मानें, तो यह ट्रेन इतनी आधुनिक होगी कि बाहरी परिवेश के अनुसार खुद को ढालने के लिए बस एक स्विच दबाने की जरूरत होगी. इस ट्रेन में लगी कांच को जब चाहें तब पारदर्शी से अपारदर्शी में बदला जा सकता है. इस ट्रेन के मालिक के लिए विशेष तौर पर कई कमरे बने हुए हैं. इसमें एक साथ 18 गेस्ट को ठहराया जा सकता है. उनके लिए सभी प्रकार की सुख सुविधाओं की व्यवस्था इस ट्रेन में है. इस ट्रेन में एक भव्य सैलून होगा जिसे रिसेप्शन की मेजबानी के लिए डिजाइन किया जाएगा.
सुपर रिच पर्सन ही कर सकेंगे सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएरी गाउगेन फ्रांस के जाने-माने डिजाइनर हैं. उन्होंने अनगिनत परियोजनाओं में प्रसिद्ध डिजाइनर फिलिप स्टार्क के साथ काम किया है. फिलिप स्टार्क यूरोपीय और अमेरिकी रईसों के खूबसूरत और लग्जरी यॉट को डिजाइन करने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. इन्होंने ने ही एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के 80-मीटर पोत वीनस को डिजाइन किया था, लेकिन थियरी गाउगेन ट्रेन को डिजाइन करने के क्षेत्र में पहली बार हाथ आजमा रहे हैं. इस प्राइवेट लग्जरी ट्रेन को भी भाग्यशाली और सुपर रिच लोगों के लिए ही बनाया जा रहा है. बाकी यात्री ट्रेनों की तरह इस ट्रेन के डिब्बों को भी अलग कर आवश्यक्ता के अनुसार फिर से जोड़ा जा सकता है.
Also Read: Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब डेमू बनकर रोजाना चलेगी जसीडीह-दुमका पैसेंजरPosted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.