आज से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक में छुट्टी रहेगी. आज गुडफ्राइडे को लेकर बैंक बंद रहेंगे. कल यानी अप्रैल माह के दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी.

By Shaurya Punj | April 10, 2020 3:21 AM

आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक में छुट्टी रहेगी. आज गुडफ्राइडे को लेकर बैंक बंद रहेंगे. कल यानी अप्रैल माह के दूसरे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी. लगातार तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने से पैसे के निकासी एवं जमा करने में परेशानी हो सकती है. पर लोग एटीएम के माध्यम से पैसों की निकासी कर सकेंगे. आपको बता दें कि देश भर में लॉकडाउन की वजह से बैंकों के कार्य भी काफी प्रभावित हो रहे हैं. बैंकों को फिलहाल 4 घंटे ही काम करने की सलाह दी गई है और ज्यादातर बैंक निकासी एवं जमा करने के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं कर रहे हैं.

बता दें कि एक अप्रैल को 10 बैंकों को विलय हो गया है, जिसमें बाद ये 10 बैंक चार बैंकों में बदल गई हैं. इस विलय के बाद भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटकर 12 हो गई है. इसके तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक से विलय हो गया है. वहीं, केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक में विलय हो गया है. इस विलय के बाद ये बैंक 17.95 लाख करोड़ रुपये के व्यापार और 11,437 शाखाओं वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक बन जाएगी. वहीं, इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय हो गया है। तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक में मिलाकर एक बैंक बना दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version