ये 10 से ज्यादा शेयर जो इस साल आपको बना सकते हैं धनवान, 2021 की शुरूआत में इन 7 कंपनियों के निवेशकों की दौलत करोड़ों पार

Share Market Investment Tips In Hindi, New Year 2021: प्रसिद्ध एंजेल ब्रोकिंग फर्म की मानें तो इस साल 2021 में 13 शेयर ऐसे है जिसमें निवेशक निवेश करके करोड़ो कमा सकते है. जैसा कि ज्ञात हो पीछले सप्ताह मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स की टॉप 10 में सात कंपनियों की शेयर में भारी उछाल देखने को मिली है. इनकी मार्केट कैप एक सप्ताह में 75,845.46 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई. इसमें सबसे ज्यादा मार्केट कैप एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक की बढ़ी है. इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बाजाज फाइनेंस, टीसीएस और इनफोसिस भी शमिल है. आइये बताते हैं इस साल कौन से 13 शेयर से आप भी बन सकते हैं धनवान..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 11:26 AM

Share Market Investment Tips In Hindi, New Year 2021: प्रसिद्ध एंजेल ब्रोकिंग फर्म की मानें तो इस साल 2021 में 13 शेयर ऐसे है जिसमें निवेशक निवेश करके करोड़ो कमा सकते है. जैसा कि ज्ञात हो पीछले सप्ताह मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स की टॉप 10 में सात कंपनियों की शेयर में भारी उछाल देखने को मिली है. इनकी मार्केट कैप एक सप्ताह में 75,845.46 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई. इसमें सबसे ज्यादा मार्केट कैप एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक की बढ़ी है. इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बाजाज फाइनेंस, टीसीएस और इनफोसिस भी शमिल है. आइये बताते हैं इस साल कौन से 13 शेयर से आप भी बन सकते हैं धनवान..

शेयर मार्केट में एक्सपर्ट माने जाने वाले एंजेल ब्रोकिंग की मानें तो कोरोना महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को सुधारने के सरकार और आरबीआई ने जो कदम उठाए है उससे कुछ कंपनियों के शेयर में इस साल सुधार के साथ लगातार बढ़त देखने को मिल सकती है. ऐसे में निवेशक ऐसे कुछ शेयरों में पैसे लगाकर मोटी कमाई इस साल कर सकते हैं.

स्वराज इंजंस का शेयर

फिलहाल, स्वराज इंजंस का शेयर 1416 रु पर बना हुआ है लेकिन, जल्द इसमें बढ़त की उम्मीद है. एक्सपर्ट की मानें तो इस साल ये 1891 रु पर पहुंच सकता है. दरअसल, मानसून में बढ़ोतरी, रबी फसल ज्यादा होने और एमएसपी के कारण ट्रैक्टर उद्योग मजबूत होने की संभावना है.

एनआरबी बियरिंग्स का शेयर

एनआरबी बियरिंग्स का शेयर फिलहाल 100 रु पर है. लेकिन, एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले समय में ये 118 रु तक चला जायेगा. इसमें इस साल18 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की संभावना है.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर फिलहाल 37 रु पर बना हुआ है. हालांकि, एक्सपर्ट की मानें तो इस साल यह 44 रु तक जा सकता है. अर्थात निवेशकों को प्रति शेयर पर 7 रु की कमाई हो सकती है.

बंधन बैंक का शेयर

इस साल बंधन बैंक के शेयर में भी बढ़ोत्तरी की संभावना है. फिलहाल ये 413 पर बना हुआ है लेकिन, एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले समय में इसका रेट 525 रुपये तक जा सकता है.

अतुल का शेयर

अतुल का शेयर फिलहाल 6386 रु पर बना हुआ है. मगर इसकी मार्केट स्ट्रेटजी से यह शेयर निवेशकों के लिए इस साल बेहद लाभकारी होने वाला है. एक्सपर्ट की मानें तो यह उच्चतम 7339 रु तक जा सकता है.

गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स का शेयर

पर्सनल और होम केयर प्रोडक्ट के कारण गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स के शेयर में अच्छी ग्रोथ होने की संभावना है. फिलहाल यह 2000 रु पर बनी हुई है. लेकिन, आने वाले समय में ऐसा आकलन है कि यह 2284 रु तक जा सकता है. जिससे निवेशकों को प्रति शेयर पर करीब 284 रु का फायदा हो सकता है.

पर्सिटेंट सिस्टम्स का शेयर

पर्सिटेंट सिस्टम्स को 2020-21 की पहली तिमाही में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. जिसके कारण आने वाले दूसरी तिमाही में इसका ग्रोथ जबरदस्त रहने वाला है. फिलहाल, 1490 रु इसका रेट है जो बढ़कर 1677 रु तक जा सकता है. मतलब निवेशक को 187 रुपये का प्रति शेयर में लाभ हो सकता है.

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शेयर फिलहाल 1949 रु पर है जो आने वाले समय में 2593 रु तक जाने की उम्मीद है. अर्थात प्रति शेयर पर निवेशकों को 650 रु से अधिक का लाभ हो सकता है.

हॉकिंस कुकर

हॉकिंस कुकर का शेयर फिलहाल 5866 रु पर है जो आने वाले समय में उछाल के साथ 6776 रु तक जा सकता है.

नारायण हृदयालय

इस समय 441 रु पर है. मगर इस शेयर के लिए टार्गेट 500 रु का है. नारायण हृदयालय के आगे अच्छी ग्रोथ हासिल करने की संभावना जताई गई है.

गुजरात गैस

गैस की कीमत लगातार गिरने के कारण, औद्योगिक क्षेत्र में इसकी मांग बढ़ गई है. फिलहाल, करीब 380 रु पर गुजरात गैस नारायण हृदयालय का शेयर बना हुआ है. जिसके 450 रु तक जाने की संभावना है. एक्सपर्ट की मानें तो प्रति शेयर पर करीब 70 रु की कमाई निवेशकों को इसपर हो सकता है.

जेके लक्ष्मी सीमेंट

रियल स्टेट के काम को पटरी पर आते ही इसके शेयर में बढ़ोत्तरी की संभावना है. फिलहाल, यह 333 रु पर बनी हुई है लेकिन आने वाले समय में ये 422 रु तक जा सकती है.

व्हर्लपूल हॉकिंस कुकर

एक्सपर्ट की मानें तो कुकिंग से संबंधित कंपनी व्हर्लपूल इंडिया का शेयर 2509 रु पर फिलहाल बना हुआ है. लेकिन आने वाले समय में यह 3032 रु तक जा सकता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version