Aadhaar Card News Updates : आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दस्तावेजों की नयी सूची जारी की है. उसने गुरुवार को ट्वीट करके बताया है कि आप आप अपने आधार कार्ड में एक या अनेक बदलाव कराएं, अगर आप बायोमीट्रिक अपडेट कर रहे हैं, तो आपको उसके लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करते हैं, तो उसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए देने होंगे.
#AadhaarUpdateChecklist
— Aadhaar (@UIDAI) August 27, 2020
Whether you update one field or many, charges for the #AadhaarUpdate will be Rs. 100 (if you are also updating biometrics) and Rs. 50 (if only demographics details are being updated). List of acceptable documents: https://t.co/BeqUA07J2b pic.twitter.com/6YlYPJFN6L
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपके पास आवेदन फॉर्म और फीस के अतिरिक्त वैध दस्तावेज होना बेहद जरूरी है. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आपका पता या फिर जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकता है. यूआईडीएआई अभी तक 32 दस्तावेजों को पहचान के तौर पर स्वीकार करता है. वहीं, 45 दस्तावेज एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेज जन्मतिथि के लिए वैध है. आइए देखते हैं कि यूआईडीएआई की सूची में क्या-क्या शामिल किया गया है…
एड्रेस प्रूफ के ये 45 दस्तावेज
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
डाकघर खाता स्टेटमेंट/पासबुक
राशन कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी फोटो पहचान पत्र/सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड
बिजली बिल(तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
पानी का बिल
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (एक साल से अधिक पुराना नहीं)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीन से अधिक पुराना नहीं)
इंश्योरेंस पॉलिसी
लेटरहेड पर बैंक से फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र
पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो पर हस्ताक्षरित पत्र
मान्यता प्राप्त द्वारा जारी किए गए फोटो पर हस्ताक्षरित पत्र
लेटरहेड या फोटो आईडी पर शैक्षिक संस्थान (मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया पता)
मनरेगा जॉब कार्ड
आर्म्स लाइसेंस
पेंशनर कार्ड
फ्रीडम फाइटर कार्ड
किसान पासबुक
सीजीएचएस/ईसीएचएस कार्ड
पता के लिए सांसद, विधायक, विधान पार्षद, राजपत्रित अधिकारी, तहसीलदार द्वारा अपडेट/यूआईडीएआई सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया प्रमाण पत्र
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए ग्राम पंचायत प्रमुख या इसके समानांतर प्राधिकार द्वारा अपडेट/यूआईडीएआई सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया प्रमाण पत्र
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
पंजीकृत सेल/लीज/रेंट एग्रीमेंट
डाक विभाग द्वारा जारी फोटो एड्रेस कार्ड
राज्य सरकार द्वारा जारी जाति और निवास प्रमाण पत्र
राज्य सरकार/केंद्रशासित प्रदेश/ प्रशासन द्वारा जारी दिव्यांग पहचान पत्र/हैंडिकैप्ड मेडिकल सर्टिफिकेट
गैस कनेक्शन बिल (तीन महीने से अधिक पुराना नहीं)
पति/पत्नी का पासपोर्ट
अभिभावक का पासपोर्ट (नाबालिग होने की स्थिति में)
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र
सरकार द्वारा जारी किया गया विवाह प्रमाण पत्र (पते से युक्त)
राजस्थान सरकार द्वारा जारी भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड
UIDAI मानक प्रारूप पर नामांकन/अपडेट करने के लिए अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / हेड से प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त आश्रय घरों या अनाथालयों की संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र
UIDAI के मानक प्रारूप पर नामांकन/अपडेट करने के लिए नगर पार्षद द्वारा जारी किए गए पते का फोटो प्रमाण पत्र
मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
फोटो के साथ एसएसएलसी बुक
स्कूल पहचान पत्र
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी)/स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) नाम और पता के साथ जारी
स्कूल प्रमुखों द्वारा जारी किए गए नाम, पता और फोटोग्राफ वाले स्कूल रिकॉर्ड्स
नामांकन/अपडेट के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित नाम, पता और फोटो युक्त जारी पहचान पत्र
नामांकन/अपडेट के लिए यूआईडीआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.