13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To Become Billionaire: राष्ट्रीय एकता वाला 2 रुपये का सिक्का दिलायेगा करोड़ों रुपये, आप ऐसे बनें करोड़पति

How To Become Billionaire: राष्ट्रीय एकता लिखा 2 रुपये का सिक्का अगर आपके पास है, तो आप मिनटों में करोड़पति बन सकते हैं. जानें, आप कैसे करें कमाई. Earn Money...

How To Become Billionaire: देश ही नहीं, दुनिया का हर शख्स पैसे कमाना चाहता है. ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर धनवान बनना चाहता है. कोई लखपति बनने का सपना देख रहा है, तो कोई करोड़पति बनने का. लखपति की इच्छा होती है कि वह करोड़पति बने, जबकि करोड़पति की इच्छा होती है कि वह अरबपति बने.

देश और दुनिया के धनवान लोग अपने पैसे के दम पर तेजी से धन बनाते हैं. उनकी संपत्ति में बहुत कम समय में इजाफा हो जाता है. लेकिन, गरीबों के लिए समस्या बनी रहती है कि वे कैसे अमीर बनें (How to Become Rich). लाखों रुपये के मालिक कैसे बनें. तो हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके पास हजारों रुपये नहीं हैं, तो कोई बात नहीं.

अगर आपके पास कुछ सिक्के (Coins) हैं, तो भी आप लखपति बन सकते हैं. लाख ही नहीं, आप करोड़ रुपये भी कमा सकते हैं (How to Become Billionaire). जी हां. सिर्फ 2 रुपये का सिक्का आपको करोड़ों रुपये का मालिक बना सकता है. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. घर बैठे आप करोड़पति (Billionaire) बन जायेंगे.

Also Read: How To Earn Money: दो रुपये का सिक्का देकर मिनटों में कमायें 5 लाख रुपये, जानें, आप भी कैसे बन सकते हैं लखपति

यदि आपके घर में पुराने सिक्के पड़े हैं, तो उसको ढूंढ़ना शुरू कर दें. हो सकता है कि आपके घर में वह सिक्का पड़ा हो, जिस पर लिखा हो- ‘राष्ट्रीय एकता’ (National Integration) . अगर ऐसा कोई 2 रुपये का सिक्का आपको मिल गया, तो यकीन मानिए आपके करोड़पति बनने के चांस बहुत ज्यादा हैं. चुटकियों में आपको करोड़ों रुपये मिल जायेंगे.

आपको बता दें की दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो पुराने सिक्कों को खरीदते हैं. इसके लिए वे कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं. बस आपको उस व्यक्ति तक पहुंचना है. इसके लिए बहुत ज्यादा भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं है. बस, घर बैठे कम्प्यूटर या मोबाईल से खुद को करोड़पति बनाने की शुरुआत कर सकते हैं.

Also Read: How To Earn Money: 100 रुपये का एक नोट झटके में करवायेगा 3 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे

‘राष्ट्रीय एकता’ (National Unity) लिखे 2 रुपये के सिक्के वर्ष 1994 से वर्ष 2000 के बीच जारी किये गये थे. अब ऐसा भी नहीं है कि अगर सिक्का पर सिर्फ ‘राष्ट्रीय एकता’ (Rashtriya Ekta) लिखा होगा, तो आपको इतनी बड़ी कीमत नहीं मिल जायेगी. ‘राष्ट्रीय एकता’ के साथ-साथ इस सिक्के पर भारत का झंडा (Flag of India) और देश का नक्शा (Map of India) भी बना होना चाहिए. अगर आपके सिक्के पर ये सभी चीजें हैं, तो आप वेबसाइट क्विकर (quikr) पर अपना ये सिक्का बेच सकते हैं.

ज्ञात हो कि इन सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगायी गयी है. लेकिन, सोशल मीडिया (Social Media) में उपलब्ध सूचनाओं की मानें, तो 2 रुपये के इस विशेष सिक्के को बेचकर (Sale Special Coins) करोड़ों रुपये भी कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इतना ही काम करना होगा. जानें स्टेप-बाई-स्टेप अपना सिक्का बेचने का तरीका…

ऐसे बेचें अपना सिक्का

  • मोबाईल फोन, डेस्क टॉप या लैपटॉप पर क्विकर (quikr) की वेबसाइट को खोलें

  • साइट खोलने के बाद आप सबसे पहले खुद को एक विक्रेता के रूप में पंजीकृत करें

  • अब आप अपने सिक्के का फोटो लेकर उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दें

  • आपका सिक्का देखकर खरीदार सीधे आपको संपर्क करेंगे

  • जब खरीदार संपर्क करेगा, तब आप बारगेनिंग कर सकेंगे

  • अगर आप दोनों के बीच बात बन गयी, तो सामने वाला व्यक्ति आपके सिक्के की खरीद का ऑर्डर दे सकता है

आरबीआई ने जारी की है गाइडलाइन, जरूर करें फॉलो

सिक्के और नोटों की खरीद-बिक्री पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उसमें कहा गया है कि केंद्रीय बैंक ने किसी संस्था या साइट को एंटीक नोटों और सिक्कों को खरीदने-बेचने का अधिकार नहीं दिया है. इसलिए लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं. सो सावधानी बरतें. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) भी ऐसे किसी साइट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. हमने सोशल मीडिया पर उपलब्ध जारी के आधार पर यह रिपोर्ट पेश की है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें