Valentine Week दुनिया भर के लोगों को 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Week) मनाया जाता है. वहीं सात फरवरी से 13 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. रोज से शुरू होने वाला यह सप्ताह किस डे के दिन खत्म होता है. जहां वैलेंटाइन वीक के लिए बाजार सज चुके हैं, वहीं कुछ बैंक अपने ग्राहकों को खरीदारी पर कई प्रकार की छूट भी दे रहे हैं.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों को वैलेंटाइन वीक के दौरान कई ऑफरों की सौगात दी है. एसबीआई ने योनो यूजर्स को ऑनलाइन खरीदारी पर 50 फीसदी तक छूट का ऑफर दिया है. कई कंपनियों के आउटलेट्स पर भी यह छूट ली जा सकती है. वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर योनो के माध्यम से पेमेंट करने पर इस छूट का लाभ लिया जा सकता है.
एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आईपीजी डॉट कॉम पर योनो के माध्यम से खरीदारी करने पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके लिए कोड IGPSBI यूज करना होगा. फर्न्स एन पेटल्स पर खरीदारी करने पर फ्लैट 200 रुपये की छूट मिलेगी. इसके लिए यूजर्स को YONO 200 कोड यूज करना होगा. इसी प्रकार जूम इन पर खरीदारी कर फ्लैट 35 फीसदी की डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए YONO 35 कोड यूज करना होगा.
Also Read: Driving Licence Updates: अब बिना टेस्ट दिये ही बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, आपको करना होगा बस यह काम
वहीं डेली ऑब्जेक्ट वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी कर योनो के यूजर्स 35 फीसदी तक छूट का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए DOSBI35 कोड का इस्तेमाल करना होगा. वूहू के माध्यम से खरीदारी कर यूजर्स 50 फीसदी तक छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए GIFTCARDS प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. टाइटन पेय पर योनो यूजर्स को 10 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के लिए TITANPAY10 कोड का इस्तेमाल करना होगा.
This February, Express your affection with beautiful gifts.
Shop on YONO SBI and get amazing discounts of Up to 50% OFF* on Gifting. Login to YONO >> Shop & Order >> Gifting. *Merchant T&C Apply!
Visit: https://t.co/NeeHLbI8DP#February #Gifts #Offers #YONSBI #Affection pic.twitter.com/WWVSl7ga7a
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 7, 2021
बैंक ने जानकारी दी है कि इसके लिए योनो यूजर्स को सबसे पहले योनो एप पर लॉग इन करना होगा. उसके बाद शॉप एंड ऑर्डर सेक्शन में जाकर गिफ्टिंग पर क्लिक करना होगा. तो आज ही ऑनलाइन मार्केटिंग करें और अपने पसंदीदा खरीद पर बेहतरीन छूट का फायदा उठाएं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.