Dhanteras 2021: इस धनतेरस पर केवल 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, कैसे? जानिए यहां…

आम तौर पर धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इसे नई खरीदारी करने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 12:50 PM

Dhanteras 2021: आम तौर पर धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी या धात्विक वस्तुओं की खरीद करना भारत में प्राचीन परंपरा है. हालांकि, देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी के दौरान लोगों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है और ऐसे में, किसी की भी जेब कीमती वस्तु या सोना-चांदी की खरीद करने की इजाजत नहीं देगी. फिर अगर आप इस साल के धनतेरस पर कम खर्च में सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एक विकल्प है और डिजिटल खरीदारी. इसके जरिए आप केवल 1 रुपये में ही सोने का सिक्का खरीद सकते हैं. अब आप कहेंगे कि कैसे? तो आइए जानते हैं उसका तरीका…

कब है धनतेरस?

आम तौर पर धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इसे नई खरीदारी करने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है. लोगों का मानना है कि पीली धातु या चांदी में निवेश करने से समृद्धि आती है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर यानी मंगलवार को मनाया जाएगा.

कहां मिलेगा 1 रुपये में सोने का सिक्का?

बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे त्योहारों के दौरान सिर्फ 1 रुपये में 99.99 फीसदी शुद्ध प्रमाणित सोने की बिक्री करते हैं. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक सिक्योरिटीज या मोतीलाल ओसवाल के ग्राहक भी डिजिटल सोना खरीद सकते हैं.

Also Read: Dhanteras Date: दो नवंबर को धनतेरस, शाम छह से 7.57 तक है पूजा का मुहूर्त, आठ से शुरू होगा छठ महापर्व
कैसे करें खरीदारी?

  • सबसे पहले गूगल पे अकाउंट खोलें.

  • नीचे स्क्रॉल करें और गोल्ड विकल्प चुनें.

  • एक छोटा सा भुगतान करें और अपना डिजिटल सोना खरीदें.

  • आपकी खरीदारी पर 3 फीसदी GST भी लगाया जाएगा.

  • आपका सोने का सिक्का मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा.

  • आप सोने को बेच, डिलीवर या उपहार में भी दे सकते हैं.

  • अगर आप सोना बेचना चाहते हैं तो सेल बटन पर क्लिक करें.

  • अगर आप इसे गिफ्ट करना चाहते हैं तो गिफ्ट बटन पर क्लिक करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version