18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े काम की है SBI की ये स्कीम, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें कैसे

SBI scheme_ एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आप पैसे लगाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं

इस लॉक डाउन में अगर आप कोई स्कीम में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की हैं, दरअसल एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आप पैसे लगाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं . इस निवेश में पैसे लगाने के बाद आपको हर माह फिक्सड रकम मिलते रहेंगे.

Also Read: लॉकडाउन के बीच पड़ रहा सोने की खरीदारी का बड़ा त्योहार ‘अक्षय तृतीया’, जानिए आज क्या है दाम

SBI एन्युटी डिपॉजिट में पैसे लगाने के बाद ग्राहकों को जमा रकम के साथ एक फिक्सड अमाउंट मिलना शुरू हो जाता है.

एसबीआई की इस बेहतरीन स्कीम को आप कम से कम 1000 रुपये के साथ भी खोल सकते हैं. लेकिन अगर हम इसके अधिकतम राशि की बात करें तो इसकि कोई सीमा नहीं है

Also Read: Gold Price : क्या LOCKDOWN के बाद सोने की कीमत घटेगी? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस स्कीम में मैच्योरिटी की अवधि 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल तक की होती है. बता दें कि इस स्कीम में आपको उतना ही ब्याज मिलेगा जितना कि फिक्सड डिपोजिट में जमा करने पर मिलता है. ये स्कीम खास तौर से उन्हीं लोगों के लिए है जो कि रिटायर होने के बाद अपनी सेविंग अकाउंट से नियमित आय चाहते हैं, आप जिस तारीख को राशि जमा करेंगे, उसी तारीख को हर माह आपको एक निश्चित राशि मिलेगी.

नॉमिनी भी ले सकते हैं इसका फायदा

अगर किसी कारणवश खाता धारक की असमय मृत्यु हो जाती है तो इस अवस्था में इसका फायदा खाता धारक के नॉमिनी भी ले सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक केवल जमाकर्ता की मौत होने पर ही तय मियाद से पहले राशि निकाली जा सकती है.

लोन भी कर सकते हैं प्राप्त

इसके अलावा इस स्कीम के तहत जमा राशि का 75 फीसदी लोन भी लिया जा सकता है. हालांकि, लोन का विकल्प चुनने के बाद भी भविष्य की एन्युटी की पेमेंट लोन अकाउंट में तब तक जमा होगी जब तक की पूरा लोन वापस नहीं चुक पाता है.

कौन कौन कर सकता है इस स्कीम में निवेश

आपको बता दें कि इस स्कीम का फायदा कोई भी व्यक्ति ले सकता है इसमें स्कीम में कोई भी निवेश कर सकता है चाहे वो बालिग हो या नाबालिग. साथ ही इसमें व्यक्तिगत या जॉइन्ट आकॉउन्ट के जरिए निवेश करने वाले भी इसका फायदा ले सकते हैं. इस स्कीम को दूसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर, टीडीएस के नियम एफडी के नियमों के आधार पर ही होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें