एसबीआई की ये खास सर्विस अपने ग्राहकों को बचाएगी एटीएम फ्रॉड से
एसबीआई एटीएम ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए ओटीपी बेस्ड सर्विस लेकर आ रही है जो कि पानए ग्राहकों को एटीएम फ्रॉड से बचाएगा
इस कोरोना काल में जैसे ही लॉक डाउन हुआ लोगों को कैश की समस्या से जूझना पड़ा, और लोग कैश लेश ट्रांजेक्शन की ओर बढ़ने लगे लेकिन इस कैसे लेश ट्रांजेक्शन में इस बात का खतरा हमेशा से ही रहा है कि हमारे पैसे कोई खाते से ही न उड़ा ले.
एटीएम कार्ड को हैक करके खाते से पैसों निकालने वाली घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने एक ऐसी सर्विस की शुरुआत की है जो कि बढ़ रहे ऑन लाइन फ्रॉड पर लगाम लगाएगा. इस कदम से एटीएम से पैसे की निकासी करना महफूज हो जाएगा खास कर के ये रात के समय में बेहद महत्वपूर्ण है.
दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ओटीपी कैश निकासी की शुरुआत की है, इस सर्विस से ग्राहक 10 हजार से ज्यादा कैश बिना ओटीपी के नहीं निकाल पाएंगे. इसका फायदा यह होगा कि अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं गुम हो गया हो या फिर किसी ने आपके एटीएम से बिना ओटीपी नंबर के पैसे निकाल पाएगा.
इसमें ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये सुविधा आपको सिर्फ और सिर्फ एसबीआई में ही मिलेगी. आप इसका फायदा किसी अन्य बैंक के एटीएम पर नहीं ले पाएंगे. ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि यह सर्विस रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 तक के लिए केवल है.
एसबीआई के इस कदम से धोखा धड़ी के मामलों में रोक तो काफी हद तक जरूर लगेगी. इस सर्विस से एसबीआई के ग्राहकों को अब पैसे निकालने के लिए ओटीपी के जरूरत होगी.
posted by : sameer oraon
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.