2008 के आर्थिक संकट के बाद सबसे बुरा रहा वैश्विक शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से वैश्विक अर्थव्यस्था पर पड़ने वाले असर की आशंका से सहमे हुए हैं वैश्विक शेयर बाजार

By KumarVishwat Sen | February 28, 2020 4:32 PM

वाशिंगटन : कोरोना वायरस के संक्रमण से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की आशंका की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों में 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका के शेयर सूचकांक एसएंडपी 500 में गुरुवार को 4.4 फीसदी की गिरावट रही. यह इसकी 2011 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी गुरुवार को करीब 1200 अंक गिरकर बंद हुआ.

एसएंडपी 500 ने महज एक सप्ताह पहले अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ था. यह उस स्तर से अब तक 12 फीसदी नीचे गिर चुका है. इन दोनों सूचकांकों में यह सप्ताह 2008 के आर्थिक संकट के दौरान अक्टूबर के बाद का सबसे बुरा होने जा रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की आशंका ने निवेशकों की धारणा खराब की है.

पिछले दो सप्ताह से कई कंपनियां यह चेतावनी दे चुकी है कि इस संक्रमण के कारण उनके तिमाही परिणाम पर असर पड़ सकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन में कारखानों का उत्पादन बंद है. इससे आपूर्ति शृंखला में व्यवधान पड़ने की आशंकाएं ठोस हुई हैं तथा उपभोक्ता भी खरीदारी से बच रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version