अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो इस निवेश के लिए बेहतर वक्त क्या है ? सोने में निवेश करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपको बेहतर रिटर्न कब मिलेगा. ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब की आपको तलाश होती है आइये एक्सप्रट से समझने की कोशिश करते हैं कि सोने में निवेश के लिए क्या जरूरी है ?
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने एक बार लोगों के मन में यह बात डाल दी है कि निवेश ऐसी जगह की जाये जहां निवेश में जोखिम कम हो. शेयर बाजार में जारी लगातार गिरावट यही इशारा कर रही है कि इस वक्त बजार में निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. आजतक पर चल रही खबर के अनुसार सोने में निवेश को लेकर निवेशकों की राय बदल रही है, पिछले कुछ दिनों मे सोने और चांदी का बढ़ता ट्रेंड इसी तरफ इशारा कर रहा है.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि सोने का भाव एक बार फिर बढ़ेगा और संभव है कि अबतक के सारे रिकार्ड तोड़ दे. आने वाले समय में शादी का सीजन है ऐसे में इसका भाव और बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. सोने में निवेश के लिए इसे बेहतरीन वक्त बताया जा रहा है. निवेश बढ़ने के पीछे की एक बड़ी वजह यह भी है कि लोग इस वक्त जोखिम नहीं लेना चाहते. लोग एक ऐसे माध्यम की तलाश में हैं जहां निवेश सुरक्षित हो. ऐसे में सोने में निवेश एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आ रहा है.
आजतक पर चल रही खबर के अनुसारा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी का कहना है कि मार्केट में सुधार की वजह से अगले 12 से 15 महीने में सोने की खरीद बढ़ सकती है. संभव है कि 10 ग्राम सोने का भाव करीब 52,500 रुपये से ऊपर हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.