24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल एक अठन्नी आपके घर में करा सकता है रुपयों की बारिश, जानिए आप भी कैसे बनेंगे लखपति-करोड़पति?

घर बैठे लखपति बनने के लिए इस बात की जरूरत है कि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और साल 2011 का बना 50 पैसे सिक्का हो. इतने से ही आप लखपति बन जाएंगे. लखपति बनने के जिस दूसरी चीज की आपको जरूरत पड़ेगी, वह ऑनलाइन नए-पुराने सामानों की बिक्री कराने वाली वेबसाइट ओएलएक्स (OLX) में लॉग इन करना आना चाहिए. यह ओएलएक्स ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां आप चीजें खरीदते और बेचते हैं.

Tips for millionaire : हर किसी की तमन्ना लखपति-करोड़पति बनने की होती है. अगर आप रातोंरात करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आप बड़ी ही आसानी से अपनी इस तमन्ना को पूरा कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए एक शर्त है और वह यह कि आपके अंदर पुराने सिक्कों को जमा करने का शौक होना चाहिए. अगर आप पुराने सिक्कों के संग्रह करने का शौक पालते हैं, तो आप बिना किसी मेहनत के रातोंरात करोड़पति बन सकते हैं.

आपकी किस्मत का दरवाजा कभी भी खुल सकता है. इसके लिए दूसरी शर्त यह है कि आपके पास खास प्रकार की अठन्नी यानी 50 पैसे के सिक्के होने चाहिए. मनी कंट्रोल की एक खबर के अनुसार, अगर आपके पास एक 50 पैसे का सिक्का है, तो वो भी आपको बिना पसीना बहाए यानी बिना किसी कठोर मेहनत के घर बैठे लखपति बना सकता है. मनी कंट्रोल का दावा है कि यह कोई फेक खबर नहीं है.

रातोंरात कैसे होगी रुपयों की बारिश?

घर बैठे लखपति बनने के लिए इस बात की जरूरत है कि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और साल 2011 का बना 50 पैसे सिक्का हो. इतने से ही आप लखपति बन जाएंगे. लखपति बनने के जिस दूसरी चीज की आपको जरूरत पड़ेगी, वह ऑनलाइन नए-पुराने सामानों की बिक्री कराने वाली वेबसाइट ओएलएक्स (OLX) में लॉग इन करना आना चाहिए. यह ओएलएक्स ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां आप चीजें खरीदते और बेचते हैं.

2011 में चलन से बाहर हो गई थी अठन्नी

दरअसल, ओएलएक्स में साल 2011 का बना 50 पैसे के सिक्के की डिमांड है। इस सिक्के को हासिल करने के लिए लोग 1 लाख रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि सरकार ने साल 2011 से 50 पैसे का सिक्का बनाना बंद कर दिया था. यह उसी साल का सिक्का है, जब सरकार ने इस अठन्नी को चलन से बाहर कर दिया था. सरकार द्वारा इसे चलन से बाहर करने के बाद से ही लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर चुके थे, लेकिन अब ये बेकार सिक्का ही अब आपको लखपति बना सकता है.

कैसे करें बिक्री?

सबसे पहले आपको इस सिक्के को बेचने के लिए ओएलएक्स की साइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस पर अपने पास मौजूद इस खास तरीके के सिक्के की तस्वीर को साइट पर अपलोड कीजिए और इसे सेल पर लगा दीजिए. इसके बाद, आपके पास इसकी डिमांड आने लगेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें