अमरावती : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुमाला मंदिर में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से भगवान वेंकटेश्वर मुख्य मंदिर के दरवाजे पर गोल्ड कोटिंग कराई जाएगी. इसके लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के बोर्ड ने महाद्वारा और तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मुख्य मंदिर के दरवाजे के लिए सोने की कोटिंग परियोजना को मंजूरी दे दी है. खबर है कि करीब 5 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी.
टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, लगभग 50 साल पहले बने महाद्वारा पर पहले से ही सोने की कोटिंग थी, लेकिन मौसम की वजह से यह खराब हो गया है. इसलिए बोर्ड ने अब इसे बदलने का फैसला किया है. सुब्बा रेड्डी ने बताया कि बोर्ड की आनंद निलयम के टॉप और छत पर भी सोने की परत चढ़ाने की है, जो भगवान वेंकटेश्वर का मुख्य मंदिर है.
मंदिर के स्वर्ण भंडार का किया जाएगा इस्तेमाल
रेड्डी ने कहा कि हमें इस पर आने वाले खर्चे का अनुमान लगाने के लिए कहा गया है. साथ ही, रेड्डी ने यह भी बताया कि इसके लिए लगभग 100 किलो सोने की आवश्यकता हो सकती है. मंदिर में पर्याप्त स्वर्ण भंडार है, जिसे मंदिर के दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
मंदिर के शीर्ष पर चढ़े बिना कराया जाएगा काम
टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष सुब्बा रेड्डी ने कहा कि अनुमान अपने आप में एक बड़ी प्रक्रिया है, क्योंकि हम पैर के साथ मंदिर के शीर्ष पर नहीं चढ़ेंगे. हमें उनके लिए नई तकनीकों को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड को आनंद निलयम परियोजना को मंजूरी देनी होगी. यदि संभव हुआ तो हम महाद्वारा के साथ आनंद निलयम के कार्यों को भी शुरू करेंगे.
Also Read: LIC की इस पॉलिसी में एक बार लगाइए पैसा और जीवन भर पाइए 20,000 तक पेंशन, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.