Share Price: चौथी तिमाही के रिजल्ट से लुढ़के Titan के शेयर, 3.33% से अधिक की गिरावट

Share Price: टाइटन के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट q4 रिजल्ट जारी करने के बाद देखी गई.

By Nisha Bharti | July 8, 2024 4:03 PM

Share Price: भारतीय ज्वेलरी दिग्गज कंपनी टाइटन लिमिटेड के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई. सोमवार 8 जुलाई को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में बीएसई सेंसेक्स 3.33 भारी गिरावट देखी गई. कारोबार के आखिर में इसके शेयर प्राइस 108.90 गिरकर 3,160.45 रुपये के स्तर पर आ गया. पिछले दिन टाइटन कंपनी की शेयर बीएसई पर करीब 7.64 फीसदी गिरावट के साथ 3265.30 रुपए के स्तर पर बंद हुए.

चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से गिरे टाइटन के शेयर

टाइटन के शेयर में यह गिरावट वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी होने के बाद आई है. नतीजा निवेशकों के उम्मीद के मुताबिक नहीं आने के कारण निवेदक थोड़े निराश नजर आए. टाइटन के वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कमजोर आय और मुनाफे की सूचना दी. इसके बाद जेपी मॉर्गन ने टाइटन के शेयरों की रेटिंग घटाकर ओवरवेट से न्यूट्रल कर दी. जिसके कारण ब्रोकरेज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस भी घटा दी. जहां पहले शेयर का टारगेट प्राइस 3850 रुपए था वहां इसे घटाकर 3450 कर दिया गया. 

Also Read:Petrol-Diesel Price: पेट्रोल – डीजल के नए कीमतें जारी, ऐसे पता करे नए कीमतें

टाइटन की Q4 के रिजल्ट्स कैसे थे?

बाजारों में आभूषणों की कम मांग के कारण बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. टाइटन कंपनी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. इस्तीमहि में कंपनी का कुल आय 12494 करोड़ रहा. वही ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1033 करोड़ रहा. इस वित्त वर्ष कंपनी का पेट वेल्यू 771 करोड़ हो गया. वहीं अगर ऑपरेटिंग मार्जिन की बात करें तो इसमें 11.69% ही गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ऑपरेटिंग मार्जिन 8.27% रह गया. कंपनी के कुल आय में तो वृद्धि देखी गई परंतु लाभ में वृद्धि कम रही. बता दे की ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट के कारण कंपनी के वित्त वर्ष 2024 के रिजल्ट सकारात्मक नहीं रहे. 

क्या रहा गिरावट का कारण 

टाइटन ने बताया कि सोने की बड़े हुए कीमत और शादियों के कम दिन के चलते जून तिमाही में कंज्यूमर्स की मांग में कमी आई. जो इस के ओवर ऑल ग्रोथ पर असर डालता है. विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ती लागत और मार्केटिंग और बिक्री रणनीति में कमी के कारण भी रिजल्ट नकारात्मक हो सकते हैं. अगर कंपनी अपने इन पहलुओं पर काम नहीं करेगी तो आगे भी टाइटन को नुकसान उठाना पढ़ सकता है.

Also Read: सेंसेक्स में रतन टाटा की ये कंपनी टॉप पर, Market Cap 14.51 लाख करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version