जल्दी से बनवा लीजिए सोने चांदी के जेवर, घट गया है दाम

Gold Price: शुक्रवार को जारी अमेरिकी विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों के अपेक्षा से अधिक मजबूत होने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. इससे व्यापारियों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय पर दोबारा र्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

By KumarVishwat Sen | June 25, 2024 9:01 AM

Gold Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी के दामों में गिरावट आने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में ये दोनों बहुमूल्य धातु सस्ती हो गई हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 400 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपये के नुकसान के साथ 73,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold-Silver सस्ता

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट वाले हाजिर सोने की कीमतें 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं. यह पिछले बंद भाव से 120 रुपये कमजोर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 2,318 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी गिरावट के साथ 29.47 डॉलर प्रति औंस पर थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जारी अमेरिकी विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों के अपेक्षा से अधिक मजबूत होने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे व्यापारियों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय पर दोबारा र्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

वायदा कारोबार में Gold तेज

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 37 रुपये की तेजी के साथ 71,621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 37 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,621 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,654 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,335.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.

और पढ़ें: महंगाई पर सरकार का वार : गेहूं की स्टॉक लिमिट निर्धारित, रडार पर जमाखोर

Silver की वायदा कीमत मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 5 रुपये की तेजी के साथ 89,144 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 5 रुपये यानी 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 89,144 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 16,366 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.91 डॉलर प्रति औंस रह गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.
पीटीआई इनपुट

और पढ़ें: सुनील भारती मित्तल से भी कम Gautam Adani की सैलरी, मुकेश अंबानी नहीं लेते पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version