Gold Price Today: सितंबर महीने के साथ ही देश में त्योहारी सीजन शुरूआत होने लगती है. त्योहारी सीजन में सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. सोने के भाव में एक बार फिर कमी आयी है. रुपये की मजबूती के बीच भारतीय बाजारों में आज भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स (MCX) पर वायदा सोना गिरकर प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 47 हजार के करीब आ गया है. वहीं, चांदी का वायदा कारोबार भी 63 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के करीब आ गया है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में भाव: इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये घटकर 46,272 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी घटकर 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया.
गौरतलब है कि, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की. इसके कारण स्थानीय वायदा बाजार में सोने की कीमत 39 रुपये की तेजी के साथ 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 47,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
वहीं, बाजार विश्लेषकों का इस बारे में कहना है कि, कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली हुई. इस कारण सोना के वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिली. वहीं, वैश्विक स्तर पर अमेरिका में सोने की कीमत बढ़कर 1,817.80 डॉलर प्रति औंस हो गई.
कैसे करें सोने के भाव का पता: अब देश दुनिया में सोने का ताजा भाव क्या है. इसे अब कोई घर बैठे ही पता कर सकता है. अगर आपको सोने के आज का भाव जानना हो तो, आप 8955 664433 पर एक मिस्ट कॉल कर दें, आपके फोन पर सोने के ताजा भाव का मैसेज आ जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.