12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल टैक्स, रसोई गैस की बढ़ सकती है कीमत, जानें 1 सितंबर से और क्या होगा बदलाव

कल से यमुना टोल टैक्स में इजाफा हो जाएगा. एलपीजी गैस के दाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. सबसे ज्यादा असर जनरल इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े एजेंट पर असर पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने कमीशन में कटौती कर दी है. आइये जानते हैं कल से रोजमर्रा की जिंदगी में क्या फर्क पड़ने वाला है.

September 1, 2022: कल से नया महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में कल से कई नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसका असर आम आदमी के जीवन पर भी पड़ेगा. इसी कड़ी में कल से यमुना टोल टैक्स में इजाफा हो जाएगा. एलपीजी गैस के दाम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. सबसे ज्यादा असर जनरल इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े एजेंट पर असर पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने कमीशन में कटौती कर दी है. आइये जानते हैं कल से रोजमर्रा की जिंदगी में क्या फर्क पड़ने वाला है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ेगा: दिल्ली-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स में इजाफे को मंजूरी दे दी है. यानी यमुना एक्सप्रेस वे का सफर अब 1 सितंबर 2022 से महंगा हो जाएगा, इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा.

1 सितंबर से पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. बैंक ने ट्वीट इसकी जानकारी दी. साथ ही पीएनबी ने यह भी कहा कि अगर 31 अगस्त तक खाता धारक अकाउंट को अपडेट नहीं करते तो खाताधारक अपने खाते से पैसों का लेन-देन नहीं कर सकेंगे.

कम होगा एजेंट का कमीशन: एक सितंबर से बीमा एजेंटों का कमीशन कम हो जाएगा. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को एजेंट का कमीशन सीमित करने को कहा है. यानी 1 सितंबर से बीमा कंपनियां 20 फीसदी ही कमीशन देंगी. अभी तक एजेंट को बतौर कमीशन 30 से 35 फीसदी तक मिलता था.

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव: हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव हो जाता है. समीक्षा के बाद तय होता है कि कीमत बढ़ेगी या घटेगी. हालांकि लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि रसोई गैस के दाम में एक बार फिर इजाफा हो सकता है.

Also Read: Ganesh Chaturthi पर करें निवेश का श्रीगणेश, सुख, समृद्धि के ये शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें