Tomato Price Hike: सब्जियों के भाव एक फिर बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा इजाफा टमाटर के भाव में देखने को मिल रहा है. दाम में बढ़ोत्तरी के कारण लाल टमाटर थालियों से गायब सा हो गया है. देश के कई हिस्सों में इसका दाम आसमान छूने लगा है. इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. खुदरा के अलावा टमाटर के थोक भाव भी काफी बढ़ गया है. टमाटर का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गया है. जानकारों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में टमाटर का भाव करीब तिगुने तक पहुंच गया है.
कई राज्यों में बढ़े टमाटर के भाव
फरवरी-मार्च महीने में टमाटर का मूल्य इतना कम हो गया था कि किसानों को इसका लागत तक मिलना मुश्किल हो गया था. कई किसानों ने तो सड़कों पर टमाटर फेंक दिया था. लेकिन जैसे ही मानसून की बरसात शुरू हुई टमाटर का भाव आसमान छूने लगा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार, झारखंड, यूपी समेत कई राज्यों में इसकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गयी है. बिहार झारखंड में टमाटर की कीमत 50 से 70 रुपये प्रति किलो हो गई है. गौरतलब है कि पिछले महीने तक बिहार झारखंड के बाजार में टमाटर का भाव 10 रुपये से लेकर 20 रुपये प्रति किलो था.
अचानक बढ़ गये टमाटर के भाव
आसमान छू रहे टमाटर के भाव पर सब्जी विक्रेताओं और मंडी कारोबारियों का कहना है कि उन्हें किसानों के पास से ही महंगे टमाटर मिल रहे हैं. इसलिए विक्रेता भी महंगे भाव में बेचने को मजबूर हैं. वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश के कारण इसके भाव बढ़ गये हैं. बता दें देश के कई इलाकों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.