Tomato Price Today: आज से सिर्फ 40 रुपये किलो मिलेंगे टमाटर! जानें दिल्ली समेत किन शहरों में कम हुए दाम
Tomato Price Today: केंद्र सरकार के द्वारा आज से टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये किलो के हिसाब से बचने का फैसला किया है. इससे आमलोगों को अब पहले से और ज्यादा सस्ता टमाटर मिलेगा.
Tomato Price: लगातार महंगाई की मार झेल रहे आमलोगों की थाली भी लगातार महंगी होती जा रही है. हरी सब्जियों के साथ, प्याज और टमाटर के दाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार के द्वारा लगातार टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. सरकारी एजेंसियां जैसे एनसीसीएफ (NCCF) और नाफेड (NAFED) कई शहरों में बाजार भाव से सस्ते रेट पर टमाटर की बिक्री कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा आज से टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये किलो के हिसाब से बचने का फैसला किया है. इससे आमलोगों को अब पहले से और ज्यादा सस्ता टमाटर मिलेगा.
किन शहरों में बिकेगा सस्ता टमाटर
मांग और आपूर्ति के बीच बढ़े फासले के कारण पिछले दो से तीन महीने में कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 से तीन सौ रुपये प्रतिकिलो के आसपास पहुंच गयी थी. ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा अपने एजेंसियों NAFED और NCCF की मदद से कई शहरों में सस्ती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गयी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इन दोनों एजेंसियों ने देशभर में 15 लाख किलो से अधिक टमाटर की बिक्री की है. NAFED और NCCF के द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान के जयपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में सस्ते कीमतों पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार के द्वारा ये टमाटर थोक भाव में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों से खरीदा जा रहा है.
दिल्ली में दो दिनों में बिके 71,500 किलो टमाटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NCCF ने 13 अगस्त, 2023 बताया कि संस्थान के द्वारा केवल दिल्ली में दो दिन के भीतर 71,500 किलो से अधिक टमाटर की बिक्री की गयी है. इसमें 35,000 किलो टमाटर 12 अगस्त और 36,500 किलो टमाटर की बिक्री 13 अगस्त को की गई है. केंद्र सरकार के द्वारा पिछले हफ्ते 70 रुपये प्रतिकिलो की दर से लोगों को टमाटर उपलब्ध कराया गया था. टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि सरकार देश में खाद्य महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए नेपाल से बड़ी मात्रा में टमाटर का आयात कर रही है. सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल से टमाटर की खेप वाराणसी, कानपुर और दिल्ली पहुंच चुकी है. बड़ी बात ये है कि खुदरा बाजार में टमाटर के भाव में करीब 1400 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गयी है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच Subway, McDonald’s और बर्गर किंग जैसे कई चेन रेस्टोरेंट ने अपने खाने में टमाटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.
मुनाफाखोरों पर लगातार प्रहार कर रहे नेफेड-एनसीसीएफ
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बड़े सहकारी संस्थान एनसीसीएफ और नेफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेंगे. नेफेड और एनसीसीएफ पिछले जुलाई महीने से टमाटर की कीमतों को जमीन पर लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. देश की खुदरा सब्जी मंडियों में टमाटर 200 रुपये किलो बेचा जा रहा था, तो नेफेड और एनसीसीएफ खुदरा बाजार में 90 रुपये किलो की दर से टमाटर की बिक्री की. इसके बाद इन दोनों सहकारी संस्थानों ने मोबाइल वैन के जरिए 50 रुपये किलो टमाटर बेची. अब उन्होंने 40 रुपये किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया है. ये दोनों संस्थान सब्सिडी के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध करा रहे हैं. इस प्रकार से ये दोनों सहकारी संस्थान मुनाफोखोरों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं.
भारत की थोक सब्जी मंडियों में टमाटर के थोक भाव
कमोडिटी ऑनलाइन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार को टमाटर का अधिकतम थोक भाव 60 रुपये किलो अथवा 6000 रुपये क्विंटल था. वहीं, इसका न्यूनतम कीमत 40 रुपये किलो से अधिक अथवा 4093 रुपये प्रति क्विंटल बताया जा रहा है. इसके अलावा, दिल्ली के केशोपुर सब्जी मंडी में टमाटर की कीमतों की बात करें, तो यहां पर इसकी अधिकतम कीमत 80 रुपये किलो अथवा 8000 रुपये क्विंटल रही, जबकि यहां पर न्यूनतम कीमत 56 रुपये किलो अथवा 5600 क्विंटल रही. वहीं, पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी में टमाटर की अधिकतम थोक भाव 80 रुपये किलो अथवा 8000 रुपये क्विंटल रहा, जबकि इसका न्यूनतम कीमत 70 रुपये किलो अथवा 7000 रुपये क्विंटल रहा. महाराष्ट्र के नासिक में टमाटर की अधिकतम थोक भाव 90 रुपये किलो अथवा 9000 रुपये क्विंटल रहा. आंध्र प्रदेश की सब्जी मंडियों में टमाटर का अधिकतम थोक भाव 60 रुपये किलो अथवा 6000 रुपये क्विंटल रहा. हालांकि, शुक्रवार को आजादपुर मंडी में करीब 578.80 टन टमाटर की आवक हुई, जबकि पूरे देश की विभिन्न थोक सब्जी मंडियों में 8,233.37 टन टमाटर की आवक हुई.
Also Read: Business News Live: भारत का विदेशी व्यापार 2023 के पहले छह महीने में 800 अरब डॉलर के पार
Tomato Rate Today in Major Cities of India | |
---|---|
City | Price (Per KG) |
Ahmedabad | 60 |
Madurai | 60 |
Visakhapatnam | 60 |
Lucknow | 60 |
Vijayawada | 60 |
Kolkata | 60 |
Surat | 60 |
patna | 60 |
Kochi | 60 |
Jaipur | 60 |
Mysore | 60 |
Bangalore | 60 |
Hyderabad | 60 |
Trivandrum | 60 |
Vadodara | 60 |
Nagpur | 60 |
Coimbatore | 60 |
Pune | 60 |
Bhubaneswar | 60 |
Nashik | 60 |
Chennai | 60 |
Delhi | 60 |
Mumbai | 60 |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.