Tomato Price: पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में आयी तेजी को सरकार के द्वारा नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. इसका असर अब खुदरा बाजार में दिखना शुरू हो गया है. मार्केट में टमाटर की कीमतें अब नियंत्रित होने लगी है. आवक बढ़ने से कीमतों पर लगमा लग रहा है. केंद्र सरकार ने कहा कि खुदरा बाजार में ताजा फसल की आवक के साथ टमाटर की कीमतें 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई हैं. उसने यह भी कहा कि जब तक दरें सामान्य स्तर पर नहीं आ जातीं, तब तक वह टमाटर की रियायती दर पर बिक्री जारी रखेगी. बेमौसम बारिश के कारण देशभर के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में देश भर के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में नई फसल की आवक बढ़ने से कीमतें कम होनी शुरू हो गई हैं. रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री के बारे में, सचिव ने कहा कि सरकार खुदरा कीमतें सामान्य होने तक चुनिंदा राज्यों में रियायती कीमतों इसकी बिक्री जारी रखेगी. थोक और खुदरा बाजारों में दाम में नरमी के बीच सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड ने 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. पिछले महीने से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) टमाटर की कीमत में वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं. शुरू में, सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी. बाद में कीमतों में गिरावट के साथ इसका मूल्य भी कम किया गया था. घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमत कम करने के लिए नेपाल से भी टमाटर का आयात किया गया है.
Also Read: EPFO News: पीएफ खाताधारक 31 अगस्त से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो ब्याज का होगा नुकसान
40 रुपये किलो टमाटर बेचेगी सरकार
सरकारी एजेंसियां जैसे एनसीसीएफ (NCCF) और नाफेड (NAFED) कई शहरों में बाजार भाव से सस्ते रेट पर टमाटर की बिक्री कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा आज से टमाटर के दाम में बड़ी कटौती करते हुए इसे 40 रुपये किलो के हिसाब से बचने का फैसला किया है. इससे आमलोगों को अब पहले से और ज्यादा सस्ता टमाटर मिलेगा.
किन शहरों में बिकेगा सस्ता टमाटर
मांग और आपूर्ति के बीच बढ़े फासले के कारण पिछले दो से तीन महीने में कई शहरों में टमाटर की कीमतें 200 से तीन सौ रुपये प्रतिकिलो के आसपास पहुंच गयी थी. ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा अपने एजेंसियों NAFED और NCCF की मदद से कई शहरों में सस्ती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की गयी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इन दोनों एजेंसियों ने देशभर में 15 लाख किलो से अधिक टमाटर की बिक्री की है. NAFED और NCCF के द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान के जयपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में सस्ते कीमतों पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार के द्वारा ये टमाटर थोक भाव में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की मंडियों से खरीदा जा रहा है.
मुनाफाखोरों पर लगातार प्रहार कर रहे नेफेड-एनसीसीएफ
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बड़े सहकारी संस्थान एनसीसीएफ और नेफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेंगे. नेफेड और एनसीसीएफ पिछले जुलाई महीने से टमाटर की कीमतों को जमीन पर लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. देश की खुदरा सब्जी मंडियों में टमाटर 200 रुपये किलो बेचा जा रहा था, तो नेफेड और एनसीसीएफ खुदरा बाजार में 90 रुपये किलो की दर से टमाटर की बिक्री की. इसके बाद इन दोनों सहकारी संस्थानों ने मोबाइल वैन के जरिए 50 रुपये किलो टमाटर बेची. अब उन्होंने 40 रुपये किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया है. ये दोनों संस्थान सब्सिडी के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियायती दर पर टमाटर उपलब्ध करा रहे हैं. इस प्रकार से ये दोनों सहकारी संस्थान मुनाफोखोरों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं.
Also Read: Business News Live: प्रीओपनिंग में भारतीय बाजार में दिखी तेजी, BSE सेंसेक्स 48.70 अंक चढ़ा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.