Tomato Price: 250 रुपये तक पहुंचा टमाटर का भाव, कहीं डकैती, तो कहीं सुरक्षा में लगाये गये बाउंसर

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही. खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेच रही है.

By ArbindKumar Mishra | July 15, 2023 9:42 PM
an image

देशभर में टमाटर का भाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बल्कि कीमत में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. स्थिति यह है कि देश के कई इलाकों में टमाटर का भाव 200 के पार पहुंच चुका है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में टमाटर सबसे अधिक 250 रुपये बिका.

इस कारण से बढ़ रहा टमाटर का भाव

देशभर में टमाटर के भाव में वृद्धि के पीछे सबसे बड़ी वजह मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने हो बताया जा रहा है. अधिक बारिश होने से जलभराव की स्थिति बन गयी है और इसका असर फसल पर भी पड़ा है. नतीजा रहा कि शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं. टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं. हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं.

टमाटर की औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही. खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेच रही है. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम रही.

Also Read: टमाटर बेच ज्यादा पैसे कमाना पड़ा किसान को महंगा, लुटेरों ने कर दी हत्या

रियायत दर पर टमाटर बेच रही केंद्र सरकार

टमाटर के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद केंद्र की मोदी सरकार देश के कई शहरों में रिययती दर पर टमाटर बेच रही है. जिसमें कई कंपनियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली और नोएडा के विभिन्न हिस्सों के अलावा लखनऊ, पटना और मुजफ्फरपुर में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री आज से शुरू हो गई.

दिल्ली में 100 आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचने की योजना

एनसीसीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचने की योजना बनाई है. वह दिल्ली-एनसीआर में 400 ‘सफल’ खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी के साथ बातचीत कर रहा है.

दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम

महानगरों में से दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. मुंबई में 150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिक रहा था. टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड़ में 250 रुपये प्रति किलो रही.

बेंगलुरु में 2.5 टन टमाटर की डकैती

बेंगलुरु के पास एक किसान को उसके वाहन से हुई एक दुर्घटना का हर्जाना टमाटरों से चुकाना पड़ा. दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग किसान के 2.5 टन टमाटर लेकर फरार हो गए. किसान मल्लेश के ट्रक से टक्कर में कार का शीशा टूट गया था जिसकी भरपाई ना कर पाने पर तीनों लोग टमाटर से लदे उसके ट्रक को लेकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु के चिक्काजला के पास यह घटना घटी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर का रहने वाला किसान मल्लेश पिछले शनिवार को ट्रक में टमाटर लादकर कोलार जा रहा था. अचानक ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई और कार का शीशा टूट गया जिसमें आरोपी सवार थे.

टमाटर की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये बाउंसर

टमाटर की कीमत बढ़ने के साथ ही देशभर से एक से बढ़कर एक चौकाने वाली खबरें भी सामने आयी. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से खबर आयी थी कि बढ़ती कीमत के कारण समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता ने सब्जी की अपनी दुकान पर टमाटर की पहरेदारी के लिए कथित तौर पर बाउंसर तैनात किए. फौजी ने बताया कि उन्होंने दो बाउंसर को तैनात किया है, ताकि खरीददारों को मोलभाव करते समय आक्रमक होने से रोका जा सके. सपा कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर की आकृति वाला का एक ‘केक’ काटा था. फौजी ने बताया, टमाटर की ऊंची कीमतों के कारण, इसे खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक होने की खबरें आ रही थीं. हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की. जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका, तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version