Upcoming IPO: आईपीओ के बाजार में हर हफ्ते कोई ना कोई नई आईपीओ कदम रखते ही रहती है और इस हफ्ते तो आईपीओ के बाजार में चार चांद लगाने के लिए पांच बड़ी- बड़ी कंपनिया आ रही हैं. यह निवेशको के लिए अच्छी कमाई का मौका हो सकता है. इस हफ्ते विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ , फाल्कन टेक्नोप्रोजेकट इंडिया लिमिटेड समेत और कई आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई , बीएसई और एसएमई पर होगी. सभी आईपीओ के अपने लॉट और इश्यू साइज़ होंगे. आइए आपको विस्तार से इन आईपीओ की आने की तारीख से लेकर उनके इश्यू प्राइस तक की जानकारी देते हैं.
Also Read: वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 फीसदी रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, फिच का अनुमान
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ
इस हफ्ते लॉन्च होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट (Upcoming IPO List) में पहला नाम विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ का है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को ओपन होगा और इसमें निवेशक 21 जून तक बोली लगा सकेंगे. इस आईपीओ का साइज 132 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 11,000,000 शेयर जारी करेगी. 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114-120 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 125 शेयरों का है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 15,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. बता दे की इस आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होने वाली है.
फाल्कन टेक्नोप्रोजेकट इंडिया लिमिटेड
इस हफ्ते में आने वाला दूसरा आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है. फाल्कन टेक्नोप्रोजेकट इंडिया लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19जून को खुलने वाली है. इस आईपीओ का साइज 13.69 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 14,88,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. फाल्कन टेक्नोप्रोजेकट इंडिया लिमिटेड ने 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 110,400 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
विनी इमिग्रेशन एंड एजूकेशन सर्विसेस लिमिटेड
तीसरी आईपीओ है विनी इमिग्रेशन एंड एजूकेशन सर्विसेस लिमिटेड और यह 20 जून से 24 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 9.13 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 652,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. विनी इमिग्रेशन एंड एजूकेशन सर्विसेस लिमिटेड ने 1000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है .प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 140,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
स्टैनली लाइफस्टाइल लिमिटेड आईपीओ
चौथी आईपीओ है स्टैनली लाइफस्टाइल लिमिटेड आईपीओ और यह 21 जून से 25 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 537.02 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू के 14,553,508 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 351 369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. स्टैनली लाइफस्टाइल लिमिटेड ने 40 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,760 रुपये लगाने होंगे.
शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपीओ
पांचवी और आखिरी आईपीओ है शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपी .यह आईपीओ 24 जून से 26 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 64.32 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 6,432,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 95 – 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शिवालिक पावर कंट्रोल लिमिटेड आईपीओ ने 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये लगाने होंगे.
Also Read: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा शेयर बाजार, नए शिखर पर चढ़ गया सेंसेक्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.