Top Banking Stocks: इन बैंकिग शेयरों में छुपा है खजाना, 20-40% तक रिटर्न दे सकते हैं ये स्टॉक्स
भारत जैसे विकासशील देश में बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी अधिक मौके हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकिंग शेयरोंके बारे में बात करने जा रहे है जो आपको 20 से 40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
Top Banking Stocks: बैंकिंग सेक्टर निवेशकों को हमेशा से आकर्षित करता है. दरअसल, भारत जैसे विकासशील देश में बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी अधिक मौके हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) के बारे में बात करने जा रहे है जो आपको 20 से 40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
Karur Vysya Bank Ltd में मिलेगा बेहतर रिटर्न
इकॉनोमिक टाइम्स की ताजा स्टॉक रिपोर्ट में इन शेयरों के बारे में बताया गया है. विश्लेषकों ने अगले 12 महीनों के लिए बैंकिंग शेयरों का विश्लेषण कर यह लिस्ट तैयार की है. बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी की संभावना सिटी Karur Vysya Bank Ltd में है. यह शेयर मंगलवार को 97.50 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर 12 महीने में 34.40 फीसदी के उछाल के साथ 131.00 रुपये तक जा सकता है.
यहां देखे अन्य बैंकिंग शेयर की सूची
बैंक का नाम एवरेज टार्गेट प्राइस करंट प्राइस टार्गेट (% में)
बंधन बैंक 302.00 231.90 30.20%
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड 185.00 142.80 29.60%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 36.20 28.30 27.90%
एक्सिस बैंक लिमिटेड 1,090.00 870.65 25.20%
भारतीय स्टेट बैंक 709.00 575.30 23.20%
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड 1,130.00 922.10 22.50%
इंडसइंड बैंक लिमिटेड 1,410.00 1,150.90 22.50%
फेडरल बैंक लिमिटेड 167.00 136.45 22.40%
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.