23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: आज बाजार में ये दस शेयर भरेंगे दम, अभी तैयारी करके बनायें तगड़ा मुनाफा

Top Share of The Day: बेहतर ग्लोबस संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत हुई है. इससे पहले, गिफ्टी निफ्टी काफी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली है.

Top Share of The Day: बेहतर ग्लोबस संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत हुई है. ‍BSE सेंसेक्स 257.12 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,325.42 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 19785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले, गिफ्टी निफ्टी काफी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली है. इस बीच डॉलर इंडेक्स पिछले एक सप्ताह के निचले स्तर पर है. जबकि, कच्चे तेल की कीमतें सपाट बनी हुई है. मंगलवार को BSE सेंसेक्स के लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल सबसे अधिक 2.9 प्रतिशत चढ़ गया. कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई और मारुति के शेयर भी लाभ में रहे. दूसरी तरफ सिर्फ चार शेयर नुकसान में रहे जिनमें इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स शामिल हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में तेजी का माहौल रहा जिसमें रियल्टी, वाहन एवं वित्तीय शेयर सबसे आगे रहे. रियल्टी सूचकांक में सर्वाधिक 4.08 प्रतिशत की तेजी रही.

इन शेयरों पर रहेगी नजर

बैंक ऑफ बड़ौदा: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा को सलाह दी है कि वह ‘बॉब वर्ल्ड’ मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने ग्राहकों की आगे की प्रविष्टि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दे. यह कार्रवाई उस पद्धति में पाए गए महत्वपूर्ण पर्यवेक्षी मुद्दों पर आधारित है जिसमें उनके उपभोक्ताओं को इस मोबाइल एप्लिकेशन में शामिल किया गया था.

Also Read: Stock Market Live Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहा बेहतरीन संकेत, अच्छी हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज: स्टॉक फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी 11 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही की कमाई जारी करने की तैयारी कर रही है. डेल्टा कॉर्प, सैमी होटल्स, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया), जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, दीप्ना फार्माकेम, जस्ट्राइड एंटरप्राइजेज, नेशनल स्टैंडर्ड ( इंडिया), प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया और सनथनगर एंटरप्राइजेज भी उसी दिन तिमाही परिणाम स्कोरकार्ड जारी करेंगे.

टाइटन: कंपनी, जो आभूषणों से लेकर घड़ियों से लेकर चश्मे तक सब कुछ बनाती है, ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल 17 अक्टूबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर अनुमत उधार सीमाओं के भीतर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे.

विप्रो: 10 अक्टूबर को, प्रमुख आईटी सेवा कंपनी ने 6.3 करोड़ रुपये में एफपीईएल की इक्विटी शेयर पूंजी के लिए अपनी सदस्यता को अंतिम रूप दिया. 1 सितंबर को, कंपनी एफपीईएल उज्वल में 9.5% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक बाध्यकारी सौदे पर पहुंची, जो सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों के पोर्टफोलियो का विकास, निर्माण और प्रबंधन करती है.

Also Read: Petrol-Diesel Price: हरियाणा में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बंगाल में मिली राहत, आपके शहर में क्या है आज का रेट

एनसीएल इंडस्ट्रीज: सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही में सीमेंट उत्पादन 6,59,300 मीट्रिक टन (एमटी) था, जो साल-दर-साल 9% अधिक था, और सीमेंट डिस्पैच 6,69,587 मीट्रिक टन था, जो सालाना 11% अधिक था, जबकि सीमेंट बोर्ड का उत्पादन बढ़ा. साल-दर-साल 12% बढ़कर 21,509 मीट्रिक टन और सीमेंट बोर्ड डिस्पैच 9% बढ़कर 20,239 मीट्रिक टन हो गया.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: सुदर्शन भट्ट को 10 अक्टूबर से यूनियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया गया है. इससे पहले, सुदर्शन भट्ट बैंक के महाप्रबंधक थे.

बिड़ला कॉर्पोरेशन: एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी को 2000-01 से 2006-07 तक कैप्टिव खनन से अतिरिक्त चूना पत्थर उत्पादन के लिए कलेक्टर (खनन), सतना, मध्य प्रदेश के कार्यालय से 8.43 करोड़ रुपये का जुर्माना आदेश मिला है.

बजाज ऑटो: ऑटोमेकर और उसके यूके पार्टनर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अपनी दूसरी सह-विकसित मोटरसाइकिल ‘ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स’ का अनावरण किया. एक्स-शोरूम कीमतें 262,996 रुपये से शुरू होती हैं.

LTIMindtree: Infineon Technologies AG ने कंपनी को SAP सेवा कार्यान्वयन के लिए एक प्रमुख भागीदार के रूप में चुना है.

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के बोर्ड ने एसेट मैनेजमेंट फर्म नवनीत मुनोट के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोट को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें